जानिए क्यू गिरी  HAL शेयर की कीमत  

 credit: getty img

  एचएएल शेयर की कीमत आज गिर गई क्योंकि सरकार हिस्सेदारी बेचने जा रही है, ओएफएस लॉन्च किया

 credit: getty img

 हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर बीएसई पर 5% से अधिक गिरकर ₹2,475 प्रति शेयर हो गए,

 credit: getty img

 

 credit: getty img

जब सरकार ने HAL में 3.5% हिस्सेदारी ₹2,450 प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर बेचने के लिए ऑफर फॉर सेल (OFS) लॉन्च किया।

 

 credit: getty img

 पीएसयू रक्षा कंपनी ने बुधवार को कहा कि सरकार इस सप्ताह एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी में 3.5% तक हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है

 

 credit: getty img

 जिससे सरकार को ₹2,867 करोड़ मिल सकते हैं।

 

 credit: getty img

 HAL की हिस्सेदारी की बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस बुधवार के बंद के मुकाबले 2,450 रुपये प्रति शेयर है।

 

 credit: getty img

 सरकार 23-24 मार्च को 1.75% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है, और जरूरत पड़ने पर 1.75% और हिस्सेदारी बेचने का विकल्प है।

 

 credit: getty img

 HAL में 75.15% हिस्सेदारी है जो रक्षा मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (CPSE) है।