Credit: Getty

 40 की उम्र में भी स्किन रहेगी टाइट, बस डाइट में शामिल कर लें ये एक चीज

 Credit: Getty

खराब खानपान और लाइफस्टाइल (Life style tip) की वजह से कम उम्र में ही लोगों को झुर्रियां और फाइन लाइंस की समस्या होने लगती है.

 Credit: Getty

यदि आप अपने खानपान का ध्यान रखते हैं तो आप बढ़ती उम्र में भी खुद को जवान रख सकते हैं.

 Credit: Getty

 यहां हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएंगे कि जो आपकी स्किन को जवान रखने में मदद कर सकती है.

 Credit: Getty

विटामिन सी त्वचा की रंगत में सुधार करता है, उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करता है, और टिश्यूज की मरम्मत में मदद करता है.

 Credit: Getty

 विटामिन सी स्किन में कोलेजन को बढ़ाने में मदद करता है. कोलेजन स्किन को टाइट रखने के लिए जरूरी होता है.

 Credit: Getty

 विटामिन सी शरीर की इम्युनिटी भी तेज करता है जिससे आप बार-बार बीमार नहीं पड़ते हैं.

 Credit: Getty

 ये फल आपकी स्किन पर चमक बरकरार रखते हैं और उसे सुंदर बनाते हैं.

 Credit: Getty

 इसके लिए आप अपनी डेली डाइट में नींबू, संतरा, कीवी और मौसमी जैसे कोई भी फल शामिल कर सकते हैं.