वनडे विश्व कप से पहले ही भारत को बड़ा झटका लग सकता हैं।वनडे विश्व कप से पहले ही भारत को बड़ा झटका लग सकता हैं। gdytdtr sdfghn uhurfh

गील को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उनका खेलना मुश्कि  जफजडघजफन हग्गहगहग गजगज्जगज ह्गहगह घघ्ग ंगनगणंग घ्हज ह्ह्ह्ग्न ःग्नग घ्गहजग ल है।

फिलहाल टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की तबीयत बिगड़ गई है। ःफहफ ःफहफ जफ 

तेज बुखार से पीड़ित हैं और उनका डेंगू के लिए परीक्षण किया जाना हैं।

उम्मीद हैं पाकिस्तान के साथ मैच से पहले वह पूरी तरह फिट हो जाए।

हाल के दिनों में वनडे के सबसे शानदार बल्लेबाज बन कर चमके है गील।

शुभमन गिल इस साल भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं।

गील वनडे क्रिकेट में एक हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।