होममनोरंजनNational bird is the peacock : राष्ट्रिय पंक्षी मोर का जलवा, नाचता...

National bird is the peacock : राष्ट्रिय पंक्षी मोर का जलवा, नाचता है सबको पता है, मगर ये आग भी लगाता है, ये पहली बार देखा गया

भारत का राष्ट्रिय पक्षी मोर (National bird) है और वो वह नाचता भी है ये बाते केवल सुनी थी. मगर आग भी लगा देता यह पहली बार देखा गया. सोशल मिडिया पर पर आग लगा देने वाला मोर, सोमवार को सुबह से सोशल मिडिया के ट्विटर हैंडल पर “राष्ट्रिय पंक्षी मोर है” सबसे टॉप पर ट्रेंड कर रहा है.

अब से पहले ऐसा कभी नहीं देखा गया था कि राष्ट्रिय पंक्षी मोर के लिए पूरा देश उमड़ पड़ा हो. हालाँकि यह खबर ट्विटर पर ट्रेंड करने की मुख्य वजह भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोर के साथ बिताये कुछ पल को साँझा किया है. इनके पोस्ट से ट्विटर हैंडल पर अनेको लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

राष्ट्रिय पंक्षी मोर (National bird) को लेकर पूरा भारतीय इन्स्ताग्राम से लेकर ट्विटर पर उमड़ पड़ा है, सबने राष्ट्रिय पंक्षी मोर है लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. वही किसी ने लिखा कि, नानी तेरनी मोरनी को मोर ले गए, बाकि जो बचे थे, काले चोर ले गए.


ये भी पढ़ें..

आनन्द महिंद्रा लिखते है

“मोर राष्ट्रीय पक्षी” है #ट्वीटर_ट्रेंड जारी है, “वन्य प्राणी सरंक्षण अधिनियम” के तहत घरों में मोर रखना, पालन करना कानूनन जुर्म है. 7 साल की सजा और 25 हजार का जुर्माना है. इससे पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव मोर पालने को लेकर काफी सकते में आ गये थे, ऐसे में क्या देश के प्रधानमंत्री अपने पदों का दुरुपयोग कर उक्त कानून का उल्लंघन नहीं किया है?

राष्ट्रिय पक्षी मोर क्यू बना

भारत का राष्ट्रीय पक्षी (National bird) मोर हैं. और जब यह अपने पंखो को फैलाए हुए नाचता है तो उस नजारे को देख दिल भाव विभोर हो जाता हैं. मोर को कार्तिकेय (मुरुगन) का वाहन माना जाता है. ये ज़्यादातर खुले वनों में वन्यपक्षी की तरह रहते हैं. शायद इसलिए नीले रंग का मोर भारत और श्रीलंका का राष्ट्रीय पक्षी भी है. वही नर मोर की एक ख़ूबसूरत बात यह भी है कि इसके पर रंग-बिरंगी परों से बनी होती है, और विशेष रूप से ये बसन्त और बारिश के मौसम में अपने परो को खोलकर प्रणय निवेदन के लिए नाचता है,

वही मोर की मादा मोरनी कहलाती है. जावाई मोर हरे रंग का होता है. बरसात के मौसम में काली घटा छाने पर जब यह पक्षी पंख फैला कर नाचता है तो ऐसा लगता मानो इसने हीरों से जरी शाही पोशाक पहनी हुई हो; इसीलिए मोर को पक्षियों का राजा कहा जाता है.

26 जनवरी,1963 को इसे राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया

पक्षियों का राजा होने के कारण ही प्रकृति ने इसके सिर पर ताज जैसी कलंगी लगायी है. मोर के अद्भुत सौंदर्य के कारण ही भारत सरकार ने 26 जनवरी,1963 को इसे राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया. हमारे पड़ोसी देश म्यांमार का राष्ट्रीय पक्षी भी मोर ही है. ‘फैसियानिडाई’ परिवार के सदस्य मोर का वैज्ञानिक नाम ‘पावो क्रिस्टेटस’ है. अंग्रेजी भाषा में इसे ‘ब्ल्यू पीफॉउल’ अथवा ‘पीकॉक’ कहते हैं.

संस्कृत भाषा में यह मयूर के नाम से जाना जाता है. मोर भारत तथा श्रीलंका में बहुतायत में पाया जाता है. मोर मूलतः वन्य पक्षी है, लेकिन भोजन की तलाश इसे कई बार मानव आबादी तक ले आती है. मोर प्रारम्भ से ही मनुष्य के आकर्षण का केन्द्र रहा है. राजा-महाराजाओं को भी मोर बहुत पसंद रहा है.

मौर्य साम्राज्य का प्रतीक रहा है मोर

मोरो को पालने वाले मोरिय कहलाये, आगे चलकर मोरिय के नाम से एक गणराज्य (भारत,नेपाल का तराई क्षेत्र और पाकिस्तान का भू भाग) की सथापना हुई जहा के राजा महामानव तथागत गौतम के पिता राजा सुध्योधन थे. मोर राजाओ महा राजाओ के दरबार में अक्सर देखने को मिलते थे.

प्रसिद्ध सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य के राज्य काल में जो सिक्के चलते थे, उनके एक तरफ मोर बना होता था. चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान के सिंघासन के दोनों इर्द गिर्द मोर बने रहे थे, मुगल बादशाह शाहजहाँ जिस तख्त पर बैठते थे, उसकी संरचना मोर जैसी थी. दो मोरों के मध्य बादशाह की गद्दी थी तथा पीछे पंख फैलाये मोर. हीरों-पन्नों से जरे इस तख्त का नाम तख्त-ए-ताऊस’ रखा गया. अरबी भाषा में मोर को ‘ताऊस’ कहते हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News