Bihar News: पटना, CM नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राजधानी के इतिहास को ढूंढने के लिए पटना साहिब के कई इलाकों का भ्रमण किया. पहले उन्होंने पटना साहिब के गुरु के बाग में बन रहे प्रकाश पुंज का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें: जानिए भारत के सबसे अमीर और गरीब विधायक कौन है?!
यहां बन रहे प्रकाश पुंज और प्रकाश भवन का जायजा लिया. वहीं पटना सिटी इलाके के गुलजारबाग प्रेस में भी CM पुरातात्विक विभाग के अधिकारियों के साथ पहुंचे.
CM नीतीश की बड़ी पहल
Bihar News: वहां अधिकारियों के साथ काफी देर तक मत्थापच्ची की. फिर पटना सिटी के BNR कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि यहां पुरातत्व विभाग एक तरफ खुदाई कर सकता है और यहां के इतिहास को बाहर निकाल सकता है. CM नीतीश ने गुरु के बाग में बन रहे प्रकाश पुंज के बहुद्देशीय प्रकाश केंद्र और उद्यान परियोजना का निरीक्षण किया और अधिकारियों से उसके निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी ली.
पर्यटकों और स्थानीय लोगों को होगी सुविधा
निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकाश पुंज परिसर के चारों तरफ चयनित वृक्षों का रोपण कराया जाए. इसके मुख्य द्वार के सामने के तालाब के चारों तरफ पेवर ब्लॉक से रास्ते का निर्माण कराया जाए, जिससे टहलने में सहूलियत हो. इसके अलावे तालाब के बाद रेलवे लाइन है, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तालाब के बाहर बाउंड्री भी कराई जाए. प्रकाश पुंज परिसर के बाहरी क्षेत्र में भी सड़क का निर्माण कराया जाए, ताकि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सुविधा हो.