Chausa Weather: चौसा, गुलाब तुफान के चलते हथिया नक्षत्र में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से किसान काफी खुश नजर आ रहे है. किसानों ने बताया कि काफी अरसे बाद हथिया नक्षत्र में बारिश हो रही है.
हथिया नक्षत्र का पानी खासकर धान की फसलों के लिए संजीवनी का कार्य करता है. इस साल धान की ऊपज क्षमता के अनुरूप होने की संभावना है. हथिया नक्षत्र में हो रही बारिश से किसान काफी खुश हैं. उन्हें इस बार अच्छी फसल होने की उम्मीद है.
किसानों का कहना है कि उन्हें इस नक्षत्र में बारिश होने का इंतजार रहता है क्योंकि, अभी की बारिश फसल के कीट-रोग की रोकथाम के लिए काफी लाभप्रद है. पिछले दो दिनों से जारी झमाझम बारिश का सबसे अधिक लाभ उन खेतों को हुआ है.
Chausa Weather: जहां सिंचाई की व्यवस्था न होने से किसानों के धान पीले पड़ने लगे थे. बारिश ने उनके फसल में जान फूंक दी है. बारिश धान की फसल में विभिन्न प्रकार के लगने वाले रोग-व्याधियों की रोकथाम में काफी सहायक होगी.
ये भी पढ़ें: मोबाइल नंबर (MNP Rules) पोर्टेबल करना पहले बहुत आसान था. लेकिन अब दूरसंचार नियामक ट्राई ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के नियमों में बदलाव किया है. यह बदलाव लगातार हो रही धोखाधड़ी के बाद लिया गया है. सिम कार्ड स्वैपिंग के जरिये होने वाली धोखाधड़ी के मामले में तेजी से वृद्धि हुई है. अब दूरसंचार नियामक ट्राई ने मोबाइल पोर्ट करने के नियम को बहुत सख्त कर दिया.
25 अक्टूबर तक मांगे सुझाव
दूरसंचार नियामक ट्राई ने नया सिम कार्ड लेने और मोबाइल ऑपरेटर की तरफ से सिम कार्ड बदलने के नियमों (MNP Rules) में बदलाव किया जाएगा. जिसके लिए ट्राई ने मोबाइल कंपनियों और उनके ग्राहकों से सुझाव मांगे हैं. ग्राहक और कंपनियां 25 अक्टूबर तक अपने सुझाव दे सकते हैं. टेलीकॉम मिनिस्ट्री की ओर से सिम कार्ड स्वैपिंग के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है. जिसके लिए बनाए जा रहे नए नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा.