कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता इंजीनियर नितेश कुमार उपाध्याय ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ यादव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के विचारों एवं सामाजिक राजनीतिक कारवां को पुनः जीवित करने वाले मान्यवर कांशी राम साहब को भुलाया नहीं जा सकता है.
कांशी राम साहब एक ऐसा नेता हुए जो गरीब, पिछड़ा, अकलियत, दलित की लड़ाई हमेशा लड़ते रहे और अपने लोगों के बीच में जाकर हक और अधिकार संबंधित विषयों पर जागरूक करने का काम किए तभी जाकर बहुजन समाज के लोग जागकर खड़े हुए और अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करना शुरू किए.
डॉ यादव ने आगे कहा
डॉ यादव ने आगे कहा कि मान्यवर कांशी राम साहब के बताए हुए रास्ते पर चल कर ही देश आगे बढ़ सकता है और खास तौर पर युवाओं को उनके विचार से सीख लेने की आवश्यकता है. इससे पहले उपस्थित लोगों ने काशीराम की तैल चित्र माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.