Bahujan samaj party: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने रविवार को राजस्थान में दलित व्यक्ति को कथित तौर पर पीट-पीट कर मारे जाने की घटना की आलोचना करते हुए कांग्रेस की खामोशी पर सवाल उठाया है.
मायावती ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा की, “राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई जो अति-दुःखद और निन्दनीय है, लेकिन कांग्रेस हाईकमान इसपर चुप क्यों है?
आपको बताते चले कि सात अक्टूबर को राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक दलित व्यक्ति की कथित तौर पर कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. जिसपर राजस्थान पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह प्रेम प्रसंग हो सकती है.
Bahujan samaj party: मायावती ने कांग्रेस से सवाल पूछा है कि, “क्या छत्तीसगढ़ और पंजाब के सीएम वहाँ जाकर 50-50 लाख रुपये कि मदद पीड़ित परिवार को देंगे? बीएसपी जवाब चाहती है. वरना दलितों के नाम पर घड़ियाली आँसू बहाना बन्द करें”.
25 अक्टूबर तक मांगे सुझाव
दूरसंचार नियामक ट्राई ने नया सिम कार्ड लेने और मोबाइल ऑपरेटर की तरफ से सिम कार्ड बदलने के नियमों (MNP Rules) में बदलाव किया जाएगा. जिसके लिए ट्राई ने मोबाइल कंपनियों और उनके ग्राहकों से सुझाव मांगे हैं. ग्राहक और कंपनियां 25 अक्टूबर तक अपने सुझाव दे सकते हैं. टेलीकॉम मिनिस्ट्री की ओर से सिम कार्ड स्वैपिंग के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है. जिसके लिए बनाए जा रहे नए नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा.