ss rajamouli birthday today: ‘बाहुबली’ का ज़िक्र होते ही अभिनेता प्रभास का नाम दर्शकों के ज़हन में आ जाता है. लेकिन प्रभास को बाहुबली बनाने के श्रेय जाता है निर्देशक एसएस राजामौली को जिनका आज जन्मदिन है.
ss rajamouli birthday today: आज राजामौली 48 वर्ष के हो गए हैं. दक्षिण भारतीय स्क्रीनराइटर के वी विजयेंद्र प्रसाद के घर जन्मे एसएस राजामौली का पूरा नाम कोदूरि श्रीसैला श्री राजामौली है.
इनका जन्म 10 अक्टूबर 1973 को हुआ था. एसएस राजमौली ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2001 में बनी तेलुगू फ़िल्म ‘स्टूडेंट नंबर 1’ से की. 2004 में उनकी दूसरी फ़िल्म ‘सई’ आई.
तेलुगू इंडस्ट्री के लिए रग्बी खेल से जुड़ी ये फ़िल्म बिलकुल अलग थी.साल 2006 में उन्होंने ‘विक्रमार्कुदु’ तथा 2012 में हिंदी रीमेक ‘राऊडी राठौड़’ फ़िल्म बनाई जो बहुत ही सफ़ल हुई.
25 अक्टूबर तक मांगे सुझाव
दूरसंचार नियामक ट्राई ने नया सिम कार्ड लेने और मोबाइल ऑपरेटर की तरफ से सिम कार्ड बदलने के नियमों (MNP Rules) में बदलाव किया जाएगा. जिसके लिए ट्राई ने मोबाइल कंपनियों और उनके ग्राहकों से सुझाव मांगे हैं. ग्राहक और कंपनियां 25 अक्टूबर तक अपने सुझाव दे सकते हैं. टेलीकॉम मिनिस्ट्री की ओर से सिम कार्ड स्वैपिंग के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है. जिसके लिए बनाए जा रहे नए नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा.
बरतनी होगी ज्यादा सावधानी
नंबर पोर्टिंग ऑपरेटर और टेलिकॉम कंपनियों के साथ ट्राई ने बैठक की. उसके बाद आये आदेश पर मंत्रालय द्वारा विचार-विमर्श किया जा रहा है. जिसमें अब सिम कार्ड को पोर्ट कराने के लिए या पुराने नंबर पर ही नया सिम जारी करना है तो इस मामले में टेलिकॉम कंपनियों को ज्यादा नजर रखनी होगी. साथ ही यह भी जांच करनी होगी कि पोर्ट कराने के लिए जो आवेदन आया है वह कब आया है.