Looting Goods: रात के सन्नाटे में आटो रोक कैश व कीमती सामान लूटने वाले गिरोह को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार हुए युवको में भोला नट, सूरज खलीफा के साथ उनके 4 साथी भी शामिल है.
जिनके पास से 27 हजार रुपए, 4 मोबाइल और एक सीएनजी आटो को भी पुलिस ने जफ्त किया है. ये सभी लोग पटना में चितकोहरा पुल के पास और वैशाली जिले के शेरपुर के रहने वाले हैं.
कोतवाली थाना की पुलिस जीपीओ के पास फ्लाईओवर पर निगरानी रखने के साथ ही देर रात मीठापुर बस स्टैंड की तरफ से आने वाले आटो की जांच कर रही थी. इसी क्रम में एक सीएनजी आटो पकड़ा गया. पहले तो आटो ड्राइवर भोला नट पुलिस को देख भागने लगा.
लेकिन पुलिस टीम उसके आटो को पकड़ने में सफल रही. इसके अंदर यात्री की जगह सूरज खलीफा, टुनटुन खलीफा, पंकज खलीफा, मनीष खलीफा तथा अनुज यादव मिले. पुलिस के अनुसार, भोला नट के खाली आटो में जैसे ही कोई यात्री बैठता है, उसके तुरंत बाद इसके साथी यात्री बनकर बैठ जाते हैं.
Looting Goods: फिर चलती आटो में ब्लेड मारकर पैसेंजर के पॉकेट से रुपए निकाल लेते हैं या फिर सन्नाटे में आटो रोक कर उनके पास मौजूद कैश व कीमती सामान लूट लेते थे.
25 अक्टूबर तक मांगे सुझाव
दूरसंचार नियामक ट्राई ने नया सिम कार्ड लेने और मोबाइल ऑपरेटर की तरफ से सिम कार्ड बदलने के नियमों (MNP Rules) में बदलाव किया जाएगा. जिसके लिए ट्राई ने मोबाइल कंपनियों और उनके ग्राहकों से सुझाव मांगे हैं. ग्राहक और कंपनियां 25 अक्टूबर तक अपने सुझाव दे सकते हैं. टेलीकॉम मिनिस्ट्री की ओर से सिम कार्ड स्वैपिंग के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है. जिसके लिए बनाए जा रहे नए नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा.