Chaudhary Charan Singh: चौसा. नगर पंचायत चौसा के नरबतपुर स्थित चौसा गढ़ पर आगामी 23दिसम्बर को चौधरी चरण सिंह की भव्य जयन्ती समारोह सह किसान सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए राजद के प्रखंड अध्यक्ष शिवबचन सिंह ने बताया कि चौसा गढ़ पर आयोजित होनेवाले उक्त जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी चिंतक, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अलावे सदर विधायक संजय कुमार तिवारी,
Chaudhary Charan Singh: राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, डुमरांव विधायक अजीत कुशवाहा, करहगर विधायक विजय कुमार मंडल, पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, पूर्व विधायक नन्द किशोर राम आदि भाग लेंगे.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी को मिला धमकी भरा ईमेल
पुलिस के अनुसार, यह धमकी भरा मेल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को भेजा गया जिसकी सूचना उसने मुंबई पुलिस को दी. माना जा रहा है कि यह मेल यूरोप से भेजा गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘एनआईए से हमें ईमेल मिला है. इसे लेकर हमने सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. हमें वह ईमेल आईडी भी मिली है जिससे एनआईए को ईमेल भेजा गया था. फिलहाल हम उसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. शुरुआती जांच में यह मेल यूरोप से भेजा गया मालूम पड़ता है.’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मेल में दी गई धमकी फर्जी भी मालूम पड़ती है. यह विदेशी में बैठे किसी व्यक्ति की शरारत हो सकती है। हालांकि, सभी क्रिकेट मैचों की सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी और जरूरत पड़ी तो सिक्योरिटी बढ़ाई जा सकती है.