Up Politics: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहरी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में इसका एलान किया. पार्टी ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को प्रयागराज जिले के सिराथु विधान सभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.
पार्टी ने आज पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है लेकिन गोरखपुर में छठे चरण में 3 मार्च को चुनाव होने हैं. सिराथू में भी पांचवें चरण में चुनाव होने हैं. लिस्ट में नोएडा से फिर से पंकज सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वो केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे हैं.
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए निम्नलिखित प्रत्याशियों के नामों पर अपनी स्वीकृति दी गई है। (1/2) pic.twitter.com/sFcQQZfiMp
— BJP (@BJP4India) January 15, 2022
UP चुनाव के लिए भाजपा ने किया 107 उम्मीदवारों का ऐलान, जानें- किसको मिली कहां से टिकट?
Up Politics: बीजेपी ने इस लिस्ट में कुल 107 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है.इनमें से 83 सीटों पर 2017 में बीजेपी को जीत मिली थी. इन 83 में से 63 सीटिंग विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है, जबकि 20 सीटों पर चेहरे बदल दिए गए हैं. उन पर बीजेपी ने नए चेहरे उतारे हैं.
मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल
सरदना से संगीत सोम
शामली से तजेंद्र सिंह निर्वाल
बुढ़ाना से उमेश मलिक
चरथावल से सपना कश्यप
पूरकाजी से प्रमोद ओटवाल
खतौली से विक्रम सैनी
मेरठ से कमलदत शर्मा
मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल
मेरठ साउथ से सोमेंदर तोमर
किठोर से सत्यवीर त्यागी
छपरउली से सहेंद्र सिंह रमाला
हस्तिनापुर से दिनेश खटीक
बड़ोत से केपी सिंह मलिक
बागपत से योगेश
धामालोनी से नंदकिशोर गुर्जर
मुरादनगर से अजीत पाल त्यागी
साहिबाबाद से सुनील शर्मा
मीरापुर से प्रशांत गुर्जर
सिवालखास से मनेंद्र पाल सिंह
फतेहपुर सीकरी से चौधरी बाबूलाल
फतेहाबाद से छोटेलाल वर्मा
देवबंद से बृजेश सिंह रावत
नगीना से डॉ. यशवंत
सहारनपुर से जगपाल सिंह
सहारनपुर नगर से राजीव गुम्बर
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए निम्नलिखित प्रत्याशियों के नामों पर अपनी स्वीकृति दी गई है। (2/2) pic.twitter.com/0ZV4gxvNRl
— BJP (@BJP4India) January 15, 2022