होमराजनीतिNational Politics: बज गई डुगडुगी, उत्तराखंड, गोवा और उत्तर प्रदेश में दूसरे...

National Politics: बज गई डुगडुगी, उत्तराखंड, गोवा और उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार थमा

National Politics: आज शाम उत्तराखंड और गोवा विधानसभा चुनाव के एक ही चरण और उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए प्रचार समाप्त हो जाएगा. इन चरणों में उत्तराखंड की 70, गोवा की 40 और उत्तर प्रदेश की 55 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की लग गई लॉटरी: फिल्मो के बाद अब इस पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ने का मिला ऑफर!

पंजाब विधानसभा

पंजाब में एक ही चरण में बीस फरवरी को एक सौ 117 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. राज्य में कुल एक हजार तीन सौ चार उम्मीदवार मैदान में हैं. साहनेवाल और पटियाला में सबसे अधिक 19 और दिन्नागर में सबसे कम पांच प्रत्याशी मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें:Mirzapur season 3: अब कालीन भइया को देखने के लिए लगेगी टिकट, थिएटर में भौकाल मचाएंगे गुड्डू भइया!

मणिपुर विधानसभा

National Politics: मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. राज्‍य में 38 सीटों के लिए एक सौ 73 प्रत्‍याशी मैदान में हैं. पहले चरण के दौरान, छह जिलों की अड़तीस सीटों पर 28 फरवरी को मतदान होगा. राज्‍य में दूसरे चरण में 22 सीटों के लिए पांच मार्च को वोट डाले जाएंगे. इस बीच, कल उत्तर प्रदेश में छठे चरण और मणिपुर में दूसरे तथा अंतिम चरण के लिए पर्चे भरने का काम समाप्‍त हो गया. उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है.

ये भी पढ़ें:नीतीश कैबिनेट की बैठक ख़त्म: 520 बेड का बनेगा आवासीय विद्यालय ​​​​​​​समेत इन 10 एजेंडाें पर लगी मुहर! 

राज्य में दूसरे चरण में 55 सीटों के लिए 586 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि गोवा में 40 सीटों के लिए 301 उम्मीदवार और उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए 632 उम्मीदवार मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश में छठे चरण में 3 मार्च को और सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान होगा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News