National Politics: कल उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण और पंजाब में एक ही चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव का प्रचार समाप्त हो गया. उत्तर प्रदेश में 16 जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में और पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर कल मतदान होगा.
National Politics: उत्तर प्रदेश के अगले चरणों और मणिपुर में दो चरणों में होने वाले मतदान के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है. निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की सभी आवश्यक तैयारियां कर रहा है.
पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए कल वोट डाले जाएंगे. सभी 117 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. कल मतदान के लिए पंजाब सरकार ने अवकाश घोषित किया है. पंजाब में मतदान को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.
25 अक्टूबर तक मांगे सुझाव
दूरसंचार नियामक ट्राई ने नया सिम कार्ड लेने और मोबाइल ऑपरेटर की तरफ से सिम कार्ड बदलने के नियमों (MNP Rules) में बदलाव किया जाएगा. जिसके लिए ट्राई ने मोबाइल कंपनियों और उनके ग्राहकों से सुझाव मांगे हैं. ग्राहक और कंपनियां 25 अक्टूबर तक अपने सुझाव दे सकते हैं. टेलीकॉम मिनिस्ट्री की ओर से सिम कार्ड स्वैपिंग के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है. जिसके लिए बनाए जा रहे नए नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा.