Sports News: कल रात भारत ने कोलकाता में वेस्टइंडीज को आठ रन से हराकर तीन मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
187 रनों के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 178 रन ही बना सका. Sports News: इससे पहले भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए. हालांकि, ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
कल श्रृंखला का अंतिम मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ही खेला जाएगा. इससे पहले, तीन मैचों की एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में भारत ने वेस्टइंडीज को तीन-शून्य से हराया था.
25 अक्टूबर तक मांगे सुझाव
दूरसंचार नियामक ट्राई ने नया सिम कार्ड लेने और मोबाइल ऑपरेटर की तरफ से सिम कार्ड बदलने के नियमों (MNP Rules) में बदलाव किया जाएगा. जिसके लिए ट्राई ने मोबाइल कंपनियों और उनके ग्राहकों से सुझाव मांगे हैं. ग्राहक और कंपनियां 25 अक्टूबर तक अपने सुझाव दे सकते हैं. टेलीकॉम मिनिस्ट्री की ओर से सिम कार्ड स्वैपिंग के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है. जिसके लिए बनाए जा रहे नए नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा.
बरतनी होगी ज्यादा सावधानी
नंबर पोर्टिंग ऑपरेटर और टेलिकॉम कंपनियों के साथ ट्राई ने बैठक की. उसके बाद आये आदेश पर मंत्रालय द्वारा विचार-विमर्श किया जा रहा है. जिसमें अब सिम कार्ड को पोर्ट कराने के लिए या पुराने नंबर पर ही नया सिम जारी करना है तो इस मामले में टेलिकॉम कंपनियों को ज्यादा नजर रखनी होगी. साथ ही यह भी जांच करनी होगी कि पोर्ट कराने के लिए जो आवेदन आया है वह कब आया है.