Gorakhpur Election Result 2022 live: गोरखपुर की नौ सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. आज फैसले का दिन है. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के परिसर में मतगणना चल रही है. जिले के कुल 3590763 मतदाताओं में से 2020227 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
कुल 109 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला चंद घंटों में सामने आ जाएगा. गोरखपुर सदर सीट पर सीएम योगी आदित्यनाथ खुद उम्मीदवार हैं. इस वजह से यह सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीट बनी हुई है. यहां सीएम योगी ने शुरुआती रूझानों में ही बढ़त बना ली है-
विधानसभा मतदान
कैम्पियरगंज 58.27
पिपराइच 63.43
शहर 53.22
ग्रामीण 60.47
सहजनवा 59.07
खजनी 52.21
चौरीचौरा 57.96
बांसगांव 49.26
चिल्लूपार 52.76
टोटल 56.26
यह है जिले की स्थिति
कुल विधानसभा क्षेत्र : 09
कुल प्रत्याशीः 109, सबसे अधिक प्रत्याशी : ग्रामीण (15)
सबसे कम प्रत्याशी : बांसगांव (9)
कुल मतदाता : 3590763
डाले गए वोट : 2020227
Gorakhpur Election Result 2022 live: गोरखपुर में विधानसभावार कुल मतदाता और महिला-पुरुष वोटिंग की स्थिति
विधानसभा कुल वोट वोटर पुरुष वोटर महिला वोट पड़े (पुरुष) वोट पड़े (महिला)
कैम्पियरगंज 382633 205131 177466 108575 114404
पिपराइच 406108 220222 185837 127665 129909
शहर 463923 247440 215526 132706 113737
ग्रामीण 418695 225155 193515 132004 121200
सहजनवा 378269 205582 172670 111766 111665
खजनी 378665 205098 173556 95006 102711
चौरीचौरा 354138 191046 163050 96072 109202
बांसगांव 380151 208353 171782 88091 99166
चिल्लूपार 429058 231826 197228 107334 119026
राष्ट्रीय जांच एजेंसी को मिला धमकी भरा ईमेल
पुलिस के अनुसार, यह धमकी भरा मेल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को भेजा गया जिसकी सूचना उसने मुंबई पुलिस को दी. माना जा रहा है कि यह मेल यूरोप से भेजा गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘एनआईए से हमें ईमेल मिला है. इसे लेकर हमने सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. हमें वह ईमेल आईडी भी मिली है जिससे एनआईए को ईमेल भेजा गया था. फिलहाल हम उसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. शुरुआती जांच में यह मेल यूरोप से भेजा गया मालूम पड़ता है.’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मेल में दी गई धमकी फर्जी भी मालूम पड़ती है. यह विदेशी में बैठे किसी व्यक्ति की शरारत हो सकती है. हालांकि, सभी क्रिकेट मैचों की सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी और जरूरत पड़ी तो सिक्योरिटी बढ़ाई जा सकती है.