भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) फिर चर्चा में हैं. पवन सिंह ने पत्नी से तलाक मांगा और इधर अक्षरा सिंह का नया गाना- अब किसका घर जलाओगे.. रिलीज हो गया. इस गाने के रिलीज होते ही लोगों ने पत्नी से तलाक मांगने को लेकर सुर्खियों में आए पवन सिंह से जोड़ दिया है.
एक यूजर ने तो लिखा दिया कि अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का पवन पर निशाना. बता दें पावर स्टार ने अपनी दूसरी पत्नी से तलाक के लिए आरा के फैमिली कोर्ट में अर्जी दी है.
ये भी पढ़ें..
- Bihar Weather forecast : बिहार के बक्सर समेत इन जिलों में होगी बारिश, अगले 2 दिनों तक ठंड से राहत नहीं, जाने कल का मौसम कैसा रहेगा
- Gold-Silver Price Today : आज चांदी के भाव में तेजी, 22 कैरेट सोने की भाव ₹ 7,300 प्रति ग्राम हैं, जाने 24 कैरेट सोने की कीमत क्या रही
अक्षरा सिंह के गाने पर बयानबाजी
अक्षरा सिंह ने इस गाने का पोस्टर गुरुवार को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर लिखा था ‘कल सुबह’. गाना रिलीज होते ही धूम मचा रहा है. हालांकि, इस गाने के रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर इस गाने के पोस्टर पर दर्शक खूब बयानबाजी करने लगे. दर्शकों ने पवन सिंह के तलाक के साथ जोड़कर कमेंट कर रहे है. साथ ही पवन सिंह की खिंचाई भी कर रहे है.
वाह क्या टाइमिंग है
एक दर्शक ने लिखा है कि वाह क्या टाइमिंग है बेहतरीन कवर ड्राइव गेंद सीमा-रेखा के बाहर. वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘अब तोर घर बसाएंगे पवन बाबू मउर बांध के आएंगे. एक यूजर ने लिखा, ‘ज्योति सिंह का घर जलेगा, पवन सिंह दे रहे है ज्योति सिंह को तलाक.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लगता है मैडम को पहले से ही जानकारी थी, तब ही पहले से ही गाना रिकॉर्ड कर रखी थीं.
आपको बता दें कि पवन सिंह और अक्षरा सिंह एक दूसरे के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. दर्शक इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद भी करते थे. जानकारी के मुताबिक दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में भी थे लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया.