Bhojpuri news: सारी खुदाई एक तरफ जोरू का भाई एक तरफ ये कहावत तो आपने बहुत सुनी होगी. इन दिनों बिहार में कुछ इस तरह का ही वाक्या सोशल मिडिया पर छाया हुवा है. बिहार की राजनिति में आये दिन कुछ न कुछ हलचल होती ही रहती है जिस कारण बिहार की राजनिति हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है.
मगर राजनीति से इतर होकर बात करें तो इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री बिहार की राजनीति से भी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है और इसका एक मात्र कारण भोजपुरी कलाकार है. जो इन दिनों अपने अश्लील गानों से लेकर आपसी विवाद तक पूरा सोशल मिडिया पर रायता फैलाये हुवे है. जिनमे मुख्य रूप से कहे तो भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और पावर स्टार पवन सिंह है.
ये भी देंखे: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट! जेल जाने की आई नौबत
सभी मुद्दे एक तरफ है और खेसारी लाल और पवन सिंह के मुद्दे एक तरफ
Bhojpuri news: बात आगे बढ़ाने से पहले आपको बता दें की बिहार के सभी मुद्दे एक तरफ है और खेसारी लाल और पवन सिंह के मुद्दे एक तरफ है. भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार पवन सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार पवन सिंह के सुर्खियों में रहने की वजह न तो कोई गाना और ना ही कोई फिल्म है. इस बार पवन सिंह अपनी पत्नी से तलाक के प्रकरण को लेकर सुर्खियों में हैं.
भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह भी पीछे नहीं है
वही बात करें भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह की तो वह भी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. पवन सिंह ने पत्नी से तलाक मांगा और इधर अक्षरा सिंह का नया गाना- अब किसका घर जलाओगे.. रिलीज कर दिया. इस गाने के रिलीज होते ही लोगों ने पत्नी से तलाक मांगने को लेकर सुर्खियों में आए पवन सिंह से जोड़ दिया है.
इन दिनों भोजपुरी के कलाकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगा रहे हैं
Bhojpuri news: खेसारी लाल यादव इन दिनों बिहार के सीएम नितीश कुमार से मदद मांगते फिर रहे है. उनका कहना है कि उनको धमकी दी गई है. और यह आरोप एक यूट्यूबर गौतम सिंह पर लगाया है. इस कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मदद मांगते खेसारी कहते है कि ‘ये मानसिक विक्षिप्त और जहरीले इंसान पर बिहार पुलिस एक्शन ले. ये ना सिर्फ मुझे गाली दे रहा है, बल्कि मेरी बीवी और बेटी को रेप की धमकी दे रहा है. और इस तरह से न्याय की गुहार लगा रहे है.
ये मामला अभी ठंडा ही नही हुवा की भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह ने भी अब CM से अपील की है. सिंह ने भोजपुरी भाषा की गरिमा को बचाने के लिए कैबिनेट से कानून बनाने की मांग की है. और यह बात लिख उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया है.
सारी खुदाई एक तरफ जोरू का भाई एक तरफ
एक तरफ जहाँ बिहार अपनी राजनीति की उठा पटक के लिए पुरे देश भर में जाना जाता है. यहाँ के जो मुद्दे होते है उसके आगे अन्य प्रदेशो के मुद्दे भी हलके मालूम पड़ते है. मगर आज कल भोजपुरी के इन कलाकारों के सर पर जो स्टारडम का भुत छाया हुवा है उसे देखकर यह कहने में कोई गुरेज नही की बिहार के सभी मुद्दे एक तरफ और खेसारी लाल और पवन सिंह के मुद्दे एक तरफ है. यानी कुल मिलाकर सारी खुदाई एक तरफ और जोरू का भाई एक तरफ वाला मामला इन दिनों बिहार में काफी रायता फैलाये हुवे है.