होममनोरंजनBhojpuri video: खेसारी लाल का 'बुनिया' रिलीज: 9 घंटे में 12 लाख...

Bhojpuri video: खेसारी लाल का ‘बुनिया’ रिलीज: 9 घंटे में 12 लाख से ज्यादा व्यूज, यूजर बोले- कोई नहीं है टक्कर में

Bhojpuri video: भोजपुरी के सुपरस्टार इन दिनों विवादों में बने हुए बावजूद एक के बाद एक सुपरहिट गाना देते जा रहे है. खेसारी लाल यादव का एक और गाना ‘बुनिया’ बुधवार की सुबह रिलीज हुआ. ये गाना रिलीज होते ही वायरल होने लगा. इस गाने के व्यूज आग की तरह तेजी से बढ़ते जा रहे हैं.

इस गाने के रिलीज होने के 9 घंटे में 12 लाख से ज्यादा से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस तरह से इस गाने के व्यूज इतने तेजी से बढ़ते ही है. खेसारी लाल यादव पहले भी सैकड़ों मिलियन व्यूज वाले गाने दे चुके हैं. ये गाना भी जल्दी ही उन्हीं गानों की श्रेणी में शामिल हो जायेगा.

ये भी देंखे: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट! जेल जाने की आई नौबत

ये भी देंखे: भोजपुरी गाना ‘राजा जी’ में Pawan Singh, Shivani Singh के साथ हुए रोमांटिक, गाने को मिले 8 मिलियन से अधिक व्यूज (Watch Video)

खेसारी शिल्पी की जुगलबंदी

इस गाने में खेसारी लाल यादव और भोजपुरी जगत में काम समय में बड़ा नाम बनने वाली शिल्पी राज ने अपने आवाज दिए है. खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज इससे पहले भी कई गाने साथ में गाते आए हैं. और दर्शक इन दोनों के गाने को खूब पसंद करते है.

Bhojpuri video: खेसारी लाल यादव के गाने के हिट होने का राज शिल्पी राज भी बताई जाती है. दर्शक शिल्पी राज के आवाज को खूब पसंद करते है. तभी खेसारी भी एक के बाद एक गाना शिल्पी के साथ जुगलबंदी करते हुए गाते हैं.

कैमरे के पीछे दर्जनों कलाकारों का जादू

इस गाने को हिट बनाने में खेसारी और शिल्पी के साथ कैमरे के पीछे काम कर रहे कलाकारों का भी खूब योगदान रहा हैं. इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर कृष्ण बेदर्दी है. तो विडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी है. साथ ही इस गाने के कोरियोग्राफर अनुज आर मौर्य है. इस गाने को वेव म्यूजिक के यू ट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News