शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. स्कूलों में शिक्षको की जल्दी ही वैकेंसी (Bihar Teacher Vacancy) आने वाली है. शिक्षा विभाग ने सातवें चरण में शिक्षक नियोजन शुरू करने के लिए 30 जून तक प्राथमिक और मध्य विद्यालय वार रिक्त पदों की जानकारी मांगी है. सातवें चरण का शिक्षक नियोजन शुरू करने के लिए आंदोलन भी चल रहा है.
विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि ‘अगले चरण की तैयारी के लिए पत्र जारी कर दिया गया है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह तक जारी कर दिया जाए.’ इसका मतलब यह निकाला जा रहा है कि जुलाई के अंत या अगस्त शुरू में वैकेंसी आजाएगी.
रोस्टर क्लीयरेंस के लिए 15 जुलाई तक का समय
सातवें चरण की बहाली को लेकर प्राथमिक निदेशालय ने सभी डीईओ और डीपीओ को निर्देश दिया है. नियोजन की प्रक्रिया से संबंधित व्यापक सूचना जुलाई के अंत तक जारी कर दी जाएगी.
जानकारी है कि 31 मार्च 2022 की स्थिति में स्कूल व नियोजन इकाईवार रिक्त पदों की गणना करनी है. डीईओ को रोस्टर बिंदु के क्लीयरेंस के लिए 15 जुलाई तक का समय दिया गया है. पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई निश्चित की गई है.
ये भी पढ़ें..
- Bihar Teacher Transfer News : चालीस हजार शिक्षकों के ट्रांसफर पर विचार कर रही सरकार, 1.90 लाख शिक्षक ने दिया है आवेदन
- Bihar Teacher News : बिहार में टीचर्स ट्रांसफर की नई गाइडलाइन जारी, अब इस आधार पर होगा शिक्षकों का तबादला
- Bihar Teacher News : बिहार में 5 लाख सरकारी शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग लटकी, हाईकोर्ट के स्टे के बाद जाने क्या कहा शिक्षा मंत्री ने
मध्य विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की बहाली (Bihar Teacher Vacancy) करे सरकार-संघ
छठे चरण के खाली रह गए 48 हजार सीटों को इसी वैकेंसी में जोड़ने की उम्मीद है. कुल मिलाकर 80 हजार रिक्त पदों पर वैकेंसी आने का अनुमान लगाया जा रहा है.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सातवें चरण की बहाली शुरू करने को लेकर दिनों से धरना दे रहे युवाओं से अपील की है कि वे धरना खत्म कर दें. टीईटी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम ने मांग की है कि मध्य विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की बहाली सरकार करे.