होमपटनाCM ने सीओ का ट्रांसफर रोका तो रूठ गए राजस्व एवं भूमि...

CM ने सीओ का ट्रांसफर रोका तो रूठ गए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री साहेब: मोबाइल बंद करते ही मनाने पहुंचे डिप्टी सीएम

द भारत:- अपने विभाग में ट्रांसफर रद्द करने के आदेश के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय बगावत पर उतर आए हैं. वे अपने ही सरकार के मुखिया नीतीश कुमार से नाराज हैं. मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया है. नाराजगी का आलम यह है कि उन्होंने पद छोड़ने तक की पेशकश कर दी है.

वे गृह जिले मुजफ्फरपुर में लगातार रह रहे हैं. इधर, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. इसको देखते हुए उन्हें मनाने के लिए डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद उनके आवास पर पहुंचे.

बंद कमरे में आधे घंटे बात हुई: उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने उनके आवास पर पहुंच बंद कमरे में बातचीत की. वे आवास पर आधा घंटे तक रुके.

इस दौरान तार किशोर प्रसाद ने अपने राम सूरत राय को फूलों का गुलदस्ता दिया. बंद कमरे में क्या बातें हुई. इसकी कोई जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन कहा जा रहा है कि तारकिशोर प्रसाद BJP आला कमान के निर्देश को लेकर वाहा गए थे.

PM दौरे से पहले मामले को सुलझाना चाहती है BJP: राम सूरत राय इसलिए नाराज हैं क्योंकि CM नीतीश कुमार के निर्देश पर उनके एक ट्रांसफर आदेश को रद्द कर दिया गया है. बीते 30 जून को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के 80 सीओ समेत सैकड़ों पदाधिकारी और कर्मियों का ट्रांसफर किया गया था. इस ट्रांसफर पर फिलहाल सीएम कार्यालय ने रोक लगा दी है.

एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि जून में मंत्री को ट्रांसफर का अधिकार है. अगर ये अधिकार नहीं है तो उसका जनता के बीच जाना बेकार है. मंत्री ने स्पष्ट किया कि वो पद के लिए लालायित नहीं हैं.

अगर मंत्री को विभाग के अंदर स्वतंत्र अधिकार नहीं मिल सकता है तो विभाग चलाना बेवकूफी है.

आपको बताते चले कि 12 जुलाई को PM नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम पटना में होना है. इससे पहले BJP इस मामले को सुलझा लेना चाहती है. इसलिए उपमुख्यमंत्री खास तौर पर राम सूरत राय से मिलने गए थे.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News