द भारत:- कांग्रेस ने बिहार में आए सियासी बदलाव पर एक बार फिर बीजेपी पर तंज़ कसा है. पार्टी के प्रवक्ता जयराम रमेश ने महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक घटनाक्रम और उसमें बीजेपी की भूमिका का ज़िक्र किया और ये भी बताया कि बिहार में जो हुआ वो उससे कैसे अलग था.
कांग्रेस ने बिहार में आए सियासी बदलाव पर एक बार फिर बीजेपी पर तंज़ कसा है. पार्टी के प्रवक्ता जयराम रमेश ने महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक घटनाक्रम और उसमें बीजेपी की भूमिका का ज़िक्र किया और ये भी बताया कि बिहार में जो हुआ वो उससे कैसे अलग था.
जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में लिखा है- बिहार में जो हुआ वो ऑपरेशन लोटस से कितना अलग है! न कैश पकड़ा गया, न ईडी की छापेमारी हुई. न असम के सीएम की ज़रूरत पड़ी, न रिजॉर्ट की. उन्होंने आगे लिखा है- सब कुछ सभ्य तरीक़े से हुआ. सीएम को सबसे बड़ी पार्टी और अन्य दलों का समर्थन मिला. महाराष्ट्र में बीजेपी ने दलबदल किया, बिहार में उसे बेदखल कर दिया गया.
मंगलवार को बिहार में बड़ा सियासी बदलाव हुआ, जब नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया. इसके बाद नीतीश कुमार ने इस्तीफ़ा दिया और फिर तेजस्वी यादव से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. नीतीश कुमार को आरजेडी और अन्य कई पार्टियों ने समर्थन दिया है.
वर्ष 2020 में बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था. लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों पार्टियों में मतभेद चल रहे थे. नीतीश कुमार ने एक दिन पहले कहा था कि उनकी पार्टी के विधायकों और सांसदों ने एनडीए से नाता तोड़ने का फ़ैसला किया.