द भारत: BPSC EXAM: पटना. आज बिहार लोक सेवा आयोग के 67वीं पीटी की परीक्षा है. राज्य भर में 1153 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की होनी है. 4 लाख 75 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.
ये भी पढे: राजस्व एव भूमिसुधार विभाग में होने वाली अमीन की परीक्षा हुई रद्द, मायूस लौटे अभ्यर्थी!
बता दें कि यह परीक्षा पहले 8 मई को हुई थी, लेकिन प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से इसे रद्द करना पड़ा. प्रश्न पत्र लीक होने के बाद इस बार बीपीएससी ने प्रश्न पत्रों को सेंटर पर ले जाने, उसकी सील खोलने आदि से जुड़े कई सुरक्षात्मक बदलाव किए गए हैं.
इस दौरान आयोग ने ये तय किया था कि अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होने के कारण पीटी परीक्षा दो दिन ली जाएगी. आधे अभ्यर्थी की परीक्षा एक दिन और आधे की दूसरे दिन. साथ ही यह भी तय किया गया था कि परसेंटाइल सिस्टम से रिजल्ट दिया जाएगा लेकिन जब इसका काफी विरोध हुआ तो आखिरकार तय हुआ कि परीक्षा एक ही दिन, एक ही पाली में होगी और परसेंटाइल सिस्टम लागू नहीं होगा.
पौने पांच लाख ने एडमिड कार्ड डाउनलोड किया है
छह लाख दो हजार अभ्यर्थियों ने इस बार आवेदन किया है. आयोग के परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने भास्कर को बताया कि पौने पांच लाख अभ्यर्थियों ने एडमिड कार्ड डाउनलोड किया है. इसमें महिला अभ्यर्थियों की संख्या एक लाख 82 हजार हैं. सबसे अधिक सेंटर पटना में बनाए गए हैं. पटना में 85 सेंटर बनाए गए हैं जहां 56 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि महिलाओं का सेंटर कमिश्नरी के अंदर ही रखा गया है.
दो घंटे पहले घर से निकलें, ट्रैफिक की परेशानी हो सकती है
रविवार के दिन परीक्षा होने से ट्रैफिक की परेशानी नहीं झेलनी पड़ती है लेकिन इस बार शुक्रवार को परीक्षा ली जा रही है. इसलिए परीक्षार्थी इस बात का पूरा ख्याल रखें कि समय से एग्जामिनेशन सेंटर पर पहुंच जाएं। परीक्षा 12 बजे से है लेकिन 11 बजे तक ही सेंटर में एंट्री दी जाएगी. इसलिए बेहतर है कि दो घंटे पहले घर से निकलें. पटना जैसी जगह में कई बार ट्रैफिक जाम की स्थिति ज्यादा हो जाती है.
परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि कदाचार रोकने के लिए कई तरह के कदम उठाए गए हैं. जो परीक्षार्थी 50 फीसदी से कम प्रश्नों के उत्तर देंगे उनके ओएमआर शीट पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि आगे किसी तरह की गड़बड़ी न कर पाएं.
परीक्षार्थी घर से निकलते समय इन बातों का रखें ख्याल
समय प्रबंधन ठीक से करें और 11 बजे से पहले सेंटर पर पहुंचे. – घर से निकलते समय फिर से चेक करें कि एडमिड कार्ड लिया है कि नहीं. पहचान के लिए आधार कार्ड रखा है कि नहीं इसे भी चेक करें. – काला या नीला रंग का बॉल पेन लें. – मोबाइल, घड़ी आदि इलेक्ट्रॉनिक चीजें होने पर गिरफ्तारी होगी और तीन परीक्षाओं से वंचित भी कर दिया जाएगा.