होममनोरंजनBhojpuri Holi Song: 'DEHATI SAIYAAN' बन इस भोजपुरी एक्टर ने गर्लफ्रेंड संग किया...

Bhojpuri Holi Song: ‘DEHATI SAIYAAN’ बन इस भोजपुरी एक्टर ने गर्लफ्रेंड संग किया रोमांस! जमकर खेली होली, वायरल हुआ वीडियो

द भारत: Bhojpuri Holi Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में हर त्योहार ही खूब जोर शोर से मनाया जाता है, फिर चाहे नवरात्रि हो या फिर गणेश या छठ, रक्षाबंधन हो या दिवाली. रीजनल सिनेमा के स्टार्स किसी भी फेस्टिवल को स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट करने से पीछे नहीं हटते.

गाना यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए है

बाकी सब त्यौहार की तरह होली पर भी इंडस्ट्री में सैकड़ों गाने रिलीज किए जाते हैं और इन दिनों कई स्टार्स होली गीत की तैयारियों में जुट चुके हैं. इसी बीच प्रमोद प्रेमी (Pramod Premi Yadav Song) का नया होली सॉन्ग (Bhojpuri Holi Song) रिलीज हुआ है जो जबरदस्त व्यूज बटोर रहा है. गाना यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए है और इसमें सभी लोग रंगों के त्योहार के जश्न में डूबे दिख रहे हैं.

प्रमोद प्रेमी ने हाल ही में होली गीत ‘DEHATI SAIYAAN’ रिलीज किया है

प्रमोद प्रेमी ने हाल ही में होली गीत ‘DEHATI SAIYAAN’ रिलीज किया है और इस गाने के जरिए उन्होंने त्यौहार के तकरीबन एक माह पहले ही धूमधाम से फाग को अपने सगे संबंधियों के साथ मनाया है. भोजपुरी स्टार का ये सॉन्ग रिलीज होते ही वायरल हो गया और मिलियन क्लब में भी शामिल हो चुका है. होली का ये म्यूजिक वीडियो T-Series Hamaar Bhojpuri पर 10 फरवरी 2023 को रिलीज हुआ है जिसे अब तक 4 मिलियन से लोग देख चुके हैं. गाने को हर दिन एक मिलियन व्यूज मिल रहे हैं और इसे म्यूजिक लवर्स काफी पसंद कर रहे हैं.

Bhojpuri news: खेसारी लाल और पवन सिंह की दुश्मनी अचानक से दोस्ती में कैसे बदल गई? लगाया एक-दूसरे को गले लगाया

गाने का वीडियो ग्रामीण इलाके की होली को दर्शा रहा है और इसमें सभी स्टार्स नाचते- गाते देखे जा सकते हैं. इसमें प्रमोद प्रेमी अपनी प्रेमिका के साथ होली खेलने के बहाने रोमांस करते भी नजर आ रहे हैं. गाने के लिरिक्स छोटन मनीष ने लिखे हैं और म्यूजिक अभिषेक तिवारी ने दिया है. इससे पहले अभिनेता का कुरुती में ‘मूर्ति के प्रणाम बा’ (Pramod Premi Song) रिलीज हुआ था और ये भी एक होली गीत है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News