होमपटनाअब आसानी से मिलेगा Facebook पर ब्लू टिक: जुकरबर्ग इसी हफ्ते लॉन्च...

अब आसानी से मिलेगा Facebook पर ब्लू टिक: जुकरबर्ग इसी हफ्ते लॉन्च करेंगे सर्विस: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से शुरुआत

द भारत: ट्विटर के बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम भी ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए पैसा वसूलेगा. मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने रविवार देर रात फेसबुक पोस्ट से सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च करने की जानकारी दी.

जुकरबर्ग ने लिखा, ‘इस हफ्ते हम मेटा वेरिफाइड सर्विस शुरू कर रहे हैं. यह एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है. इसमें सरकारी पहचान पत्र के जरिए आपको ब्लू टिक मिल जाएगा और अकाउंट वेरिफाई करवा सकेंगे. अकाउंट को एक्सट्रा प्रोटेक्शन मिल सकेगी. यह नई सर्विस प्रामाणिकता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए है.

भारत को लेकर कुछ नहीं कहा: जुकरबर्ग ने बताया, ‘हम इसी हफ्ते ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में इस सर्विस को शुरु करेंगे. इसके बाद जल्द ही दूसरे देशों में भी रोल आउट करेंगे. इसके लिए यूजर को वेब के लिए हर महीने 11.99 डॉलर यानी करीब 1000 रुपए और iOS वालों को $14.99 यानी कि 1,200 से ज्यादा चुकाने होंगे.’ हालाँकि भारत में यह सर्विस कब लागू होगी इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है.

वही” एलन मस्क ने भारत में ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन चालू कर दी हैं. भारत में ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन 650 में, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के 900 रुपए रखी गई है. मस्क 2023 के अंत तक ट्विटर को फाइनेंशियल रूप से मजबूत करना चाहते हैं. उन्होंने रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन जैसी कुछ सर्विस को मॉडिफाई भी किया है. भारत में वेब यूजर्स के लिए इस सर्विस का मंथली सब्सक्रिप्शन 650 रुपए का है.

उधर, 18 फरवरी को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) मेथड को लेकर एक नई अनाउंसमेंट की थी. कंपनी ने ट्वीट कर लिखा, ’20 मार्च के बाद से केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर ही टेक्स्ट मैसेजेस को अपने टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) मेथड के तौर पर यूज कर पाएंगे.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News