द भारत: पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि सुधाकर सिंह के खिलाफ कार्रवाई होगा. इस पर लालू प्रसाद जल्द फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी से निर्देश मिलने के बावजूद सुधाकर सिंह बार-बार बयान दे रहे है.
नीतीश कुमार को लेकर बोल रहे हैं. यह साफ है कि वह किसी और से गाइडेड हैं और उसी एजेंडे पर बोल रहे हैं. इस तरह की बयानबाजी सही नहीं है. उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष अभी बीमार हैं. जल्दी उसपर आरजेडी सुप्रीमो फैसला लेंगे. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पूरे मामले पर पत्र लिखकर उनसे जवाब मांगा है.
वहीं, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तार पर भी डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार असल मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. जिस चीज को लेकर संसद नहीं चली, वो गायब हो गई. केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कैसे किया जा रहा है जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा विपक्षी नेताओं पर और एक्शन होगा.
CM नीतीश कुमार पर लगातार टिप्पणी करने पर पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को राजद ने नोटिस जारी किया है। 17 जनवरी को जारी नोटिस में कहा गया है कि क्यों नहीं आप पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए? जवाब के लिए 15 दिनों का वक्त दिया है.