होममनोरंजनBhojpuri Holi Songs: होली पर पवन सिंह-खेसारी लाल यादव के इन गानों...

Bhojpuri Holi Songs: होली पर पवन सिंह-खेसारी लाल यादव के इन गानों ने उड़ाया गर्दा, झूमने पर मजबूर हुए लोग

द भारत: आज हिंदुस्तान होली के रंगों से रंगा हुआ है. हर कोई किसी ना किसी कलर में डूबा दिखाई दे रहा है. होली की बात हो रही है और ऐसे में भोजपुरी गानों का जिक्र ना हो, ऐसा हो नहीं सकता.

होली पर चाहें कितने ही गाने क्यों ना बजा लो, लेकिन भोजपुरी गानों पर झूमने का मजा ही कुछ और होता है. चलिए फिर इसी बात पर होली के बेस्ट भोजपुरी गानों का जिक्र हो जाए.

-‘हमार बाड़े पति’ खेसारी लाल यादव का गाना ‘हमार बाड़े पति’ यूट्यूब के ट्रेंडिंग गानों में से एक है. गाने को 72 घंटे में 7.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जिसे होली पर सुनने पर त्योहार का मजा दोगुना हो जाता है

-‘भऊजी रे थोरे थोरे’:  पवन सिंह और शिल्पी राज का भोजपुरी स्पेशल होली सॉन्ग ‘भऊजी रे थोरे थोरे’ हर ओर छाया हुआ है. 6.7 मिलियन व्यूज के साथ ‘भऊजी रे थोरे थोरे’ गाना लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है.

-‘मुंहे लागल बा’: खेसारी लाल यादव का ‘मुंहे लागल बा’ होली से पहले ही रिलीज हो गया था.  गाने में खेसारी के साथ राधा रावत लीड रोल में हैं. वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए गाने को अब तक 4.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

‘पिचकारी’: गोलू गोल्ड का ‘पिचकारी’ सॉन्ग भी बेस्ट होली सॉन्ग्स में शुमार हो चुका है. होली पर गोलू गोल्ड का ‘पिचकारी’ सॉन्ग लोगों का दिल छू गया.

भगिनवा के फुआ: खेसारी लाल यादव और नेहा राज का होली सॉन्ग सारेगामा हम के भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को 10 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जिसे होली पर बजाने पर झूमने पर मजबूर हो जाएंगे.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News