होमपटनाप्रेमी को पाने के लिए बन गई फर्जी दरोगा: रॉन्ग नंबर से...

प्रेमी को पाने के लिए बन गई फर्जी दरोगा: रॉन्ग नंबर से कोरोना काल में ही हुआ था प्यार: अब पुलिस की गिरफ्त में

द भारत: सीवान में एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. पटना की एक लड़की की रॉन्ग नंबर पर सीवान के शादीशुदा युवक से बात शुरू हुई. धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. अपने प्यार को पाने के लिए वह दरोगा की वर्दी में प्रेमी के घर पहुंच गई. वहां रौब झाड़ने लगी.

घर पर बवाल बढ़ता देख प्रेमी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को लेकर महिला थाना को सौंप दिया. महिला का नाम रुखसार है, जो पटना में एक पुलिसकर्मी के घर में सफाईकर्मी का काम करती है.

कोरोना काल में हुआ था प्यार: पुलिस ने बताया कि फर्जी महिला दरोगा को सीवान शहर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सोहावन हाता से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी रुखसार को कोरोना काल में रॉन्ग नंबर सीवान के सुधीर को लग गया. दोनों में प्यार हुआ था। इसके बाद दोनों ने देवघर में प्रेम विवाह किया.

पटना में दोनों साथ रहने लगे. कुछ सालों बाद उसके पति ने दूसरी शादी रचा ली. इसको लेकर महिला अपने पति को डराने के लिए पुलिस की वर्दी में उससे मिलने सीवान पहुंची हुई थी.

महिला थाने को सौंपा गया: फिलहाल डायल 112 की टीम ने आरोपी महिला को महिला थाने को सौंप दिया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि डायल 112 को सूचना मिली थी कि कोई फर्जी महिला दरोगा है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिर महिला थाने ले जाया गया. यहां उससे पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ पता चल पाएगा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News