होमअपराधANM नर्सिंग की अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर नाराजगी,...

ANM नर्सिंग की अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर नाराजगी, डेढ़ लाख रुपए जमा करवाए गए लेकिन अब तक नहीं हुई परीक्षा

पटना में बुधवार को ANM नर्सिंग की अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि शेरशाह मेडिकल रिसर्च एंड ट्रेनिंग संस्थान ने एडमिशन का पूरा पैसा ले लिया है. लेकिन अब तक परीक्षा आयोजित नहीं की है. यह कॉलेज सासाराम का है, जिसका ऑफिस पटना के पिरमुहानी में है. उनसे एडमिशन के नाम पर डेढ़ लाख रुपए जमा करवाए गए हैं.

परीक्षा के लिए एग्जाम डेट तो निकाला जाता है लेकिन सभी का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है. उनका आरोप है कि एडमिट कार्ड लेने के लिए बुलाकर नहीं दिया गया है. परीक्षा के लिए आधी लड़कियों का एडमिट कार्ड आया है और आधी का जारी ही नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौपा इस्तीफा,128 विधायकों का मिला समर्थन, शाम 4 बजे शपथ!

अभ्यार्थी निशा कुमारी ने कहा

ANM अभ्यर्थी निशा कुमारी ने बताया कि उन्हें दो दिन पहले फोन आया कि पूरे पैसे जमा कर दीजिए और एडमिट कार्ड सेंटर से आकर ले लीजिए. जब सब आज सेंटर पर आए तब ग्रुप में मैसेज आता है कि अभी तक एडमिट कार्ड नहीं आया है. इसीलिए एग्जाम नहीं होगा. अब यह एग्जाम अगले साल 2024 में लिया जाएगा.

100 में से 20 अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड आया है और बाकी का अगले साल परीक्षा लेने की बात की जा रही है. ऐसे में उन्हें अपना एक साल बर्बाद होने का डर है. सभी अभ्यर्थियों की मांग है कि यदि यह परीक्षा आयोजित होगी तो सारे अभ्यर्थियों के लिए होगी. इसके साथ ही उन्होंने इस संस्थान का रजिस्ट्रेशन भी रद्द करने की मांग की है.

पुलिस द्वारा दो लड़कों को हिरासत में लिया गया

जो कार से एडमिट कार्ड बांटने के लिए आए थे. पुलिस ने बताया कि अभ्यर्थियों का प्रदर्शन एडमिट कार्ड को लेकर है. कॉलेज में सीटें कम हैं और एडमिशन ज्यादा ले लिया गया है. ये दोनों लड़के जो एडमिट कार्ड बांटने आए थे. उनके गाड़ी पर महिला अभ्यर्थियों ने हमला किया और गाड़ी के शीशे फोड़ दिए.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News