होमपटनाManish Kashyap14 दिनों की कस्टडी में यूट्यूबर, EOU की पूछताछ में किये...

Manish Kashyap14 दिनों की कस्टडी में यूट्यूबर, EOU की पूछताछ में किये कई बड़े खुलासे, पर्दे के पीछे बड़े राजनेता के होने की आशंका

पटना, यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. EOU ने आज शाम कोर्ट में पेश किया था. सोमवार EOU रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी देगी. इससे पहले आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की पूछताछ में मनीष कश्यप ने खुलासा किया कि बिहार के बड़े नेता उसकी मदद कर रहे थे.

इस मामले में दैनिक भास्कर ने लिखा हैं

मनीष ने पूछताछ में एक के बाद एक कई राज खोले हैं. तमिलनाडु प्रकरण में जिस तरह के फर्जी वीडियो उसने वायरल किए थे, उसके पीछे किन लोगों ने साथ दिया? इस सवाल का जवाब मनीष कश्यप ने दिया है.

रविवार को सूत्रों के जरिए जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार पर्दे के पीछे रहकर एक बड़े राजनेता मदद कर रहे थे. काफी दिनों से दोनों एक-दूसरे के कॉन्टैक्ट में थे. मनीष ने उस राजनेता का नाम भी EOU को बता दिया है.

इनके अलावा कुछ और लोग भी हैं, जो फर्जी वीडियो बनाने और उसे वायरल करने में मनीष की मदद कर रहे थे. अब EOU के सामने यह सवाल खड़ा हो गया है कि मनीष कश्यप की मदद करने वाले राजनेता का मकसद क्या है? वो क्यों फर्जी वीडियो को वायरल करवाने में लगे हुए थे? कहीं राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश तो नहीं चल रही थी? संभावना है कि इन सवालों का जवाब तलाशने के लिए EOU मददगार लोगों से संपर्क कर सकती है। उनके ऊपर भी कानूनी शिकंजा कस सकती है.

आर्थिक तौर पर भी मिल रही थी मदद

शनिवार की शाम से लेकर अब तक मनीष कश्यप से लंबी पूछताछ हुई है. सूत्रों के अनुसार उसने कबूल किया है कि तमिलनाडु मामले में फर्जी काम किया. फर्जी वीडियो को वायरल किया. आगे से वो ऐसी गलती नहीं करेंगे. इस बात की भी उसने अपनी तरफ से कमिटमेंट की है. एक बात और भी सामने आई है कि कई लोग इस यूट्यूबर को आर्थिक तौर पर मदद पहुंचा रहे थे. इनमें कुछ राजनीति से जुड़े लोग भी हैं. अब EOU इन सब की कुंडली खंगालेगी. साथ ही मनीष कश्यप का मददगार बनने के पीछे का मकसद भी तलाशेगी.

 

ऑफिस में छापेमारी के बाद मिले डिजिटल एविडेंस

पूछताछ में जब मनीष कश्यप से कई क्लू मिले तो EOU ने उसके ऑफिस को खंगाला. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आज EOU की टीम मनीष कश्यप के ‘सचतक’ के ऑफिस गई. पटना के दादी जी लेन स्थित एक बिल्डिंग में यूट्यूबर का ऑफिस है. टीम ने इसके ऑफिस को पूरी तरह से सर्च किया है.

सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई के दौरान कई तरह के डिजिटल एविडेंस टीम के हाथ लगे हैं. और भी कई वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर शेयर किए जाने के सबूत मिले हैं. ये वीडियो किस तरह के हैं? इस बारे में कुछ भी बताया नहीं गया है.

दो केस में रिमांड पर लेगी तमिलनाडु पुलिस

EOU ने अपने यहां दर्ज दो FIR नंबर 3/2023 और 4/2023 कोर्ट से मनीष कश्यप की गिरफ्तारी का वारंट लिया था. जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हो गई. अब तीसरे केस 5/2023 में उसे रिमांड पर लेने की तैयारी है.

वहीं दूसरी तरफ पटना में मौजूद तमिलनाडु पुलिस ने भी मनीष कश्यप को रिमांड पर लेने की तैयारी कर ली है. संभावना है कि रिमांड मिलते ही तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ले जाएगी. तमिलनाडु में भी मनीष कश्यप के ऊपर दो FIR दर्ज है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News