द भारत: बिहार के 12 जिलों में भारी बारिश के आसार है. 26 जिलों में बादल छाए रहेंगे. राजधानी पटना में सोमवार की सुबह से बादल छाए हैं. वहीं, रोहतास के कई इलाकों में तेज बारिश भी हुई है.
मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश के ऊपरी हिस्से से तीसरे दिन भी टर्फ लाइन गुजर रही है. इसका प्रभाव बिहार के ऊपर पड़ रहा है. इससे पिछले तीन दिनों से आंधी के साथ बारिश हो रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, बांका, जमुई सहित 12 जिलों में सोमवार को भारी बारिश होने के आसार हैं. वहीं, 26 जिलों में बादल छाए रहेंगे. इसमें कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
मौसम में आए बदलाव के कारण 21 मार्च तक दिन का तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. 22 मार्च के बाद मौसम सामान्य होगा.
मुजफ्फरपुर जिले में पिछले दो दिनों में बारिश हो रही है. दो दिनों की बारिश से करीब 140 करोड़ की फसल बर्बाद हो गई. शनिवार की रात मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, सीतामढ़ी, शिवहर आदि जिलों में आंधी-बारिश और ओले गिरे. इससे 50 हजार हेक्टेयर से अधिक में लगी गेहूं-मक्के, आम और लीची की फसल बर्बाद हो गई.
सामान्य से छह डिग्री नीचे गिरा पटना का अधिकतम तापमान: शनिवार की रात हुई बारिश और रविवार को दिन भर बादल छाए रहने से पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया है. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा. गया का अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रहा. भागलपुर में अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
22 से दिन और रात के तापमान में हाेगी वृद्धि: मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बारिश, तेज हवा और बादल छाने की वजह से तापमान सामान्य से नीचे रिकार्ड किया जा रहा है. लेकिन 22 मार्च से दिन और रात के तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी.