होमपटनाजदयू ने राष्ट्रीय कमेटी के साथ प्रदेश कमेटी की घोषणा: जातीय समीकरण...

जदयू ने राष्ट्रीय कमेटी के साथ प्रदेश कमेटी की घोषणा: जातीय समीकरण का रखा गया पूरा ध्यान: देखिये पूरी लिस्ट यहाँ हैं

द भारत: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जदयू ने अपनी राष्ट्रीय कमेटी की घोषणा कर दी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में एक उपाध्यक्ष, 22 महासचिव, सात सचिव और कोषाध्यक्ष बनाया गया है. यह पूरी कमेटी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए गठित की गई है.

इस पूरी कमेटी में जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा गया है. राष्ट्रीय कमेटी की घोषणा के साथ दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के तौर पर शैलेंद्र कुमार को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, पूर्व विधायक हाल में बीजेपी से जदयू में आए राजीव रंजन को जनरल सेक्रेटरी के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है. वही, गोपालगंज के लोकसभा सांसद आलोक कुमार सुमन को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

जदयू के राष्ट्रीय कमेटी की सूची में एक नाम सबसे ज्यादा चौंकाने वाला है. वह बिहार सरकार के मंत्री संजय झा का नाम है. बिहार सरकार के किसी और मंत्री को राष्ट्रीय कमेटी में जगह नहीं मिली है, लेकिन संजय झा को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. संजय झा के बारे में माना जाता है कि वह जोड़-तोड़ की राजनीति में माहिर है.

जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान की तरफ से जारी की गई लिस्ट में रामनाथ ठाकुर, अली अशरफ फातमी, संजय झा, गिरधारी यादव, संतोष कुमार कुशवाहा, रामसेवक सिंह, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, दसई चौधरी, गुलाम रसूल बलियावी , आरपी मंडल, विजय कुमार मांझी, भगवान सिंह कुशवाहा, कहकशां परवीन, राजकुमार शर्मा, कमर आलम, हरीश चंद्र पाटिल, अशफाक अहमद, इंजीनियर सुनील, राजीव रंजन प्रसाद, धनंजय सिंह, हर्षवर्धन और राज सिंह मान को महासचिव बनाया गया है.

सात सचिव की लिस्ट में रवींद्र प्रसाद सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, संजय वर्मा, अनूप पटेल, दयानंद राय, संजय कुमार शामिल हैं। वहीं, सांसद आलोक कुमार सुमन को ट्रेजरर बनाया गया है.

जातीय समीकरण का पूरा ख्याल: लोकसभा 2024 के चुनाव को देखते हुए जदयू ने इस कमेटी में जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा है. राष्ट्रीय कमेटी में 5 मुसलमानों को जगह दी गई है. वहीं, इस लिस्ट में 4 सवर्ण, 2 यादव, 8 कुर्मी-कुशवाहा के अलावा 6 अति पिछड़ा और 2 महादलित को भी जगह दी गई है. राष्ट्रीय कमेटी में यूपी के बाहुबली नेता धनंजय सिंह को भी जगह दी गई है. उन्हें राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है.

वही पार्टी की नयी प्रदेश कमेटी में एडजस्टमेंट का खेल हुआ है. पार्टी को जिस किसी नेता के नाराज होने का डर था उसे प्रदेश कमेटी में पदाधिकारी बना दिया गया. जेडीयू ने प्रदेश के 20 उपाध्यक्ष बनाये हैं. इसके आलावा 105 महासचिव बनाये गये हैं. 114 नेताओं को प्रदेश सचिव बनाया गया है. वहीं 11 नेताओं को पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया है. इसके साथ ही पहले से ही कोषाध्यक्ष का काम देख रहे नीतीश कुमार के पुराने मित्र ललन सर्राफ को पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया गया है . देखिये जेडीयू के प्रदेश पदाधिकारियों की पूरी सूची.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News