द भारत: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जदयू ने अपनी राष्ट्रीय कमेटी की घोषणा कर दी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में एक उपाध्यक्ष, 22 महासचिव, सात सचिव और कोषाध्यक्ष बनाया गया है. यह पूरी कमेटी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए गठित की गई है.
वही जेडीयू ने प्रदेश के 20 उपाध्यक्ष बनाये हैं. इसके आलावा 105 महासचिव बनाये गये हैं. 114 नेताओं को प्रदेश सचिव बनाया गया है. वहीं 11 नेताओं को पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया है. इसके साथ ही पहले से ही कोषाध्यक्ष का काम देख रहे नीतीश कुमार के पुराने मित्र ललन सर्राफ को पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
ईस दौरान पार्टी ने बक्सर से धीरज कुशवाहा को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौपी. पार्टी से जिम्मेदारी मिलने पर धीरज कुशवाहा ने पार्टी के प्रति अपना आभार प्रकट किया हैं. वही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित सभी शीर्ष नेतृत्व कोटि-कोटि धन्यवाद भी दिया है.
धीरज कुशवाहा ने बताया कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ उन्हें इसका दायित्व सौंपा है इसे पूरी लगन व मेहनत के साथ निर्वहन करने का काम करेंगे. साथ ही पार्टी को और भी मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.