OnePlus 10R: भारत देश में 5G कनेक्टिविटी तेजी से बढ़ रही है. जिसके कारण इन फोन्स की मांग भी जबरदस्त हो रही है. ऐसे में अगर आप एक धांसू 5जी फोन खरीदने की तलाश में हैं, तो आपके लिए OnePlus 10R 5G फोन लेना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है.
जिसे फिलहाल शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर भारी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. इसके साथ ही इस मोबाइल पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी धमाकेदार दिया जा रहा है. तो आइए इसके ऑफर्स के बारे में जानते है…
अमेजन पर वनप्लस 10 आर 5जी फोन की कीमत 38,999 रूपये है. लेकिन, 18 फीसद डिस्काउंट के बाद यह फोन 31,999 रुपये में लिस्टेड किया गया है. साथ ही इस फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर दोनों का लाभ मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत को और कम किया जा सकता हैं.
मिल रहा भारी-भरकम डिस्काउंट
बैंक ऑफर की बात करें तो आप ग्राहको को चुनिंदा बैंक के कार्ड पर 750 रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा हैं. इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत 18,050 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. हालांकि, एक्सचेंज ऑफर का आप लाभ तभी उठा सकते है जब आपके पुराने फोन की कंडीशन पर लेटेस्ट होगी. वहीं अगर आप इन सभी ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो आपको यह हैंडसेट 13,199 रुपये का मिल सकता है.
ये है स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
OnePlus के इस फोन में 2400X1080 का पिक्सल रेजॉल्यूशन दिया गया है. जिस के साथ 6.7 इंच का IRIS डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट साथ में मिलता है. प्रोसेसर की बात करें तो इस डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 MAX का चिपसेट दिया गया है. जो 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. साथ ही यह एंड्रॉयड 12 के आधार पर काम करता है.
कैमरा और बैटरी है शानदार, देखें
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में कंपनी की ओर से ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा शामिल मिलता है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
इसके अलावा फोन पावर के लिए इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है जो 80W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह फोन 32 मिनट के अंदर ही फुल चार्ज कर देता है.