Bihar Board 10th Result 2023 Update, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम जल्द जारी कर दिया जाएगा. जिन छात्रों ने इस बार बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में भाग लिया था, वह अपना परिणाम बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे और अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Bihar Board 10th Result, चेक करने के तरीके
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Bihar 10th Result Official Direct link Check here पर जाएं.
- रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
- अब सबमिट पर क्लिक करें.
- रिजल्ट आपके सामने होगा.
- इसे डाउनलोड कर लें.
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
हालांकि, ऐसी भी आशंका है कि परिणाम जारी करने के तुरंत बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो सकती है, क्योंकि पिछले सालों में अक्सर ऐसी स्थिति बनी है. ऐसे स्थिति में छात्र क्या करें यही हम आपको इस खबर के माध्यम से बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: PVC Aadhar card : कागज के आधार कार्ड से हो गए हैं परेशान तो अब बनवा लीजिए ये कार्ड, ऐसे करें अप्लाई!
Bihar Board Result: वेबसाइट क्रैश क्यों होती है
बीते साल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 16 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था. परिणाम जारी होते ही सभी छात्र जल्द से जल्द अपना परिणाम चेक करने की कोशिश में लग गए थे. अब आप अनुमान लगा सकते हैं कि जब इतनी बड़ी संख्या में छात्र एक साथ अपने-अपने परिणाम को देखने का प्रयास करेंगे तो बीएसईबी वेबसाइट का होस्टिंग सर्वर इतना ट्रैफिक हजम नहीं कर पाता है और वेबसाइट क्रैश हो जाती है.
SMS से ऐसे चेक करें
बिहार बोर्ड के 10 वीं का रिजल्ट आप एसएमएस के माध्यम से भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको BIHAR10 ROLL NUMBER लिखकर 56263 पर भेजना होगा. मैसेज भेजते ही रिजल्ट आ जाएगा.