द भारत: पटना, यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु की पुलिस अपने साथ लेकर गई है. तमिलनाडु पुलिस की अर्जी पर पटना के स्पेशल कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की अपनी मंजूरी दे दी थी. इसकी पुष्टि आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की तरफ से की गई है. EOU के अनुसार मंगलवार को ही तमिलनाडु पुलिस अपने साथ फ्लाइट से लेकर चली गई है. वहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
फिर उसे रिमांड पर लेकर तमिलनाडु की पुलिस पूछताछ करेगी, क्योंकि वहां की पुलिस के सामने भी बिहारियों की पिटाई करने के मामले में वायरल किए गए फर्जी वीडियो को लेकर कई सवाल खड़े हैं. जिसका जवाब तमिलनाडु की पुलिस जानना चाहती है.
वहां के 6 केस में है नामजद: बिहारियों की पिटाई और उसके फर्जी वीडियो को वायरल करने के मामले में वैसे तो तमिलनाडु पुलिस ने 13 केस दर्ज किए थे.लेकिन, इनमें से 6 केस ऐसे हैं, जिसमें मनीष कश्यप नामजद है. इनमें अकेले तीन केस कृष्णागिरी थाना में दर्ज है.
इसके अलावा बरगस और त्रिपुर के एक-एक केस में भी मनीष कश्यप और उसके यूट्यूब चैनल ‘सच तक’ का नाम शामिल है. EOU से जुड़े सूत्र बताते हैं कि तमिलनाडु की पुलिस अपने यहां दर्ज हर एक केस में उसे रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी.