बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट (Bihar Board Topper list) जारी कर दिया है. 81.04 फीसदी स्टूडेंट इस बार पास हैं. शेखपुरा के मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने टॉप किया है. दूसरे नंबर पर भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा रहीं. तीसरे स्थान पर नालंदा की संजु कुमारी और पश्चिमी चंपारण की भावना कुमारी रहीं.
इस बार टॉप-10 में कुल 69 स्टूडेंट शामिल हैं. इसमें 33 लड़कियां हैं. टॉपर मोहम्मद रुम्मान अशरफ को 97.8% (489) अंक मिले हैं. जबकि सेकंड टॉपर नम्रता और ज्ञानी अनुपमा को 97.2%(486) अंक मिले हैं. सिर्फ 37 दिन में 16 लाख छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया है. इसके लिए टॉपर्स का फिजिकल वैरिफिकेशन पहले ही हो चुका है.
बिहार बोर्ड ने 37 दिन में 16 लाख छात्रों का रिजल्ट किया जारी
इस परीक्षा में कुल 4 लाख 73 हजार 615 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. 5 लाख 11 हजार 623 स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन से और 2 लाख 99 हजार 518 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं. सिर्फ 37 दिन में 16 लाख छात्रों का रिजल्ट (Bihar Board Topper list) जारी किया गया है. इसके लिए टॉपर्स का फिजिकल वैरिफिकेशन पहले ही हो चुका है.
इससे पहले बिहार बोर्ड ने मंगलवार 21 मार्च को 12वीं यानी इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था. इसके बाद से मैट्रिक के छात्र और छात्राएं अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उनका इंतजार भी आज खत्म हो गया है.
ये भी पढ़ें..
- jharkhand vidhan sabha election 2024 : झारखंड की 81 विधानसभा सीटों का रिजल्ट:रुझानों में BJP गठबंधन 6 सीटों पर आगे, JMM अलायंस को 3 सीटों से आगे
- JEE Advanced Result 2024 : IIT, JEE एडवांस्ड का रिजल्ट हुआ जारी, इंदौर से निकले टॉपर
SMS के जरिए भी चेक कर सकेंगे रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट मोबाइल से SMS के जरिए भी चेक किया जा सकता है. छात्रों को SMS के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए ‘BIHAR 10’ टाइप कर अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ 56263 पर भेजना होगा.
यहाँ चेक करें अपना रिजल्ट
छात्र अपना रिजल्ट इस बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट
लिंक1: Bihar 10th Result Official Direct link
लिंक-2: http://bihar.indiaresults.com/bseb/mindex.html पर जाकर चेक कर सकते है.