केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दो अप्रैल को होने वाला सासाराम दौरा (Home Minister’s visit cancelled) स्थगित कर दिया गया है. जिले में रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद धारा-144 लगाई गई है. जिसकी वजह से गृहमंत्री का दौरा रद्द कर दिया गया है. इस बात की जानकारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दी. उन्होंने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि उनसे बिहार नहीं संभल रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा पुलिस अपना काम कर रही है
अमित शाह का दौरा रद्द Home Minister’s visit cancelled) होने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था पर सवाल उठाना ठीक नहीं है. कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ा है. पुलिस अपना काम कर रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी कई विधायकों के साथ शाम 3 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. बीजेपी राज्यपाल को सासाराम की स्थिति की जानकारी देगी.
ये भी पढ़ें..
- Four Lane Highway : पटना से राजगीर तक का सफर हुवा आसान, सालेपुर से राजगीर तक 2 लेन सड़क बनेगी 4 लेन
- Bihar Land Survey : बिहार जमीन सर्वे में जमीन का कागज फट गया है या खराब हो गया है तो घबराए नहीं, मंत्री दिलीप जायसवाल ने निकाला हल
प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा
सम्राट अशोक हमारे आराध्य हैं. हम लोगों ने बहुत उत्साह के साथ उनका कार्यक्रम निश्चित किया था, लेकिन दुर्भाग्य है कि बिहार सरकार सुरक्षा देने में सक्षम नहीं है. जहां कार्यक्रम होना है, वहां 144 धारा लगा दिया गया. इससे केंद्रीय गृहमंत्री का कार्यक्रम रद्द करना पड़ रहा है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार की शाम पटना पहुंच रहे हैं. दो दिन के इस दौरे में अमित शाह पहले पटना में बीजेपी पदाधिकारियों के साथ शाम में मीटिंग करेंगे. उसके अगले दिन नवादा में सभा करेंगे. जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आ रहा है. अमित शाह का बिहार दौरा जल्दी-जल्दी हो रहा है. पिछले 6 महीने में वह चार बार बिहार आ चुके हैं.
अमित शाह इस बार कुशवाहा समाज को साधेंगे. पिछली बार 25 फरवरी को सहजानंद सरस्वती की जयंती पर पटना आये थे. उससे ठीक 35वें दिन यानी 1 अप्रैल को पहले पटना फिर नवादा पहुंच रहे हैं. हालांकि यह सभी दौरे लोकसभा प्रवास के दौरान किए जा रहे हैं.