द भारत: IPL 2023: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल के बाद संजू सैमसन की अर्धशतकीय पारियों के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 के चौथे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 204 रन का टारेगट दिया है. हैदराबाद के मैदान पर मेजबानों ने टॉस जीता और राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन बनाए. उसे इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। दोनों ने 35 बॉल पर 85 रन बनाए. जायसवाल ने चौथा और बटलर ने 16वां अर्धशतक जमाया.
दिन का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
राजस्थान के टॉप-3 बैटर ने जमाए अर्धशतक
IPL 2023: टॉस हारकर खेलने उतरी राजस्थान के टॉप-3 बैटर्स ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. पहले जोस बटलर ने 20 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया. उसके बाद यशस्वी जायसवाल ने फिफ्टी जमाई. इन दोनों के बाद कप्तान संजू सैमसन ने 28 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया. अब देखना दिलचस्प होगा की हैदराबाद कैसे रन चेज करने में सफल हो पाती है.