रविवार को पटना के मौर्या होटल के समीप यूथ हॉस्टल में सर्वलोकहित समाज पार्टी (SSP) की प्रदेश कमिटी की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्य नारायण मौर्य तथा संचालन बिहार प्रदेश प्रधान महासचिव अजय मौर्य ने की.
बैठक में पार्टी के विस्तार को लेकर चर्चा हुई. जिसमे बिहार प्रदेश कार्यकारणी का विस्तार करते हुवे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश कुमार ने प्रदेश कमिटी की घोषणा की.
सर्वलोकहित समाज पार्टी की प्रदेश कमिटी
इस दौरान सर्वलोकहित समाज पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष के रूप में प्रो विजय बहादुर, प्रधान महासचिव अजय मौर्य, महासचिव रविंद्र खुशहाल, सचिव विनय कुमार सिंह, सचिव निशांत कुशवाहा, तथा उपाध्यक्ष के रूप में गोपाल कुशवाहा,को मनोनीत किया गया.
वही पार्टी (SSP) के बिहार प्रदेश के युवा मोर्चा कमिटी की भी घोषणा की गई. जिसमे युवा के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुशवाहा, महासचिव कमलेश मौर्य जिम्मेदारी सौपी गई. वही जिला प्रभारीयो को भी मनोनीत किया गया जिसमे औरंगाबाद के प्रभारी डॉक्टर वीरेंद्र, गया के प्रभारी के रूप में निशांत कुशवाहा, तथा पश्चिम चंपारण कि जिम्मेदारी रूपेश कुशवाहा को सौंपी गई.
ये भी पढ़ें..
- Bihar Land Survey : बिहार जमीन सर्वे में जमीन का कागज फट गया है या खराब हो गया है तो घबराए नहीं, मंत्री दिलीप जायसवाल ने निकाला हल
- PM Awas Yojna : केंद्रीय कैबिनेट ने PMAY (Urban 2.0) को दी मंजूरी, इन लोगों को मिलेगा लाभ, जानें पूरी डिटेल
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का संदेश
इस दौरान पार्टी (SSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण मौर्य ने कहा कि 75 वर्षो से देश की व्यवस्था पूरी तरह से सड़ चुकी हैं. और देश की कुछ प्रमुख पार्टियां पूरे देश में सांप्रदायिक माहौल तैयार करने में जुटी है. लेकिन हमारी पार्टी सर्वलोकहित समाज पार्टी सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए कमर कास चुकी है. वही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि सर्वलोकहित समाज पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार समेत भारत के चार राज्यों में चिन्हित सीटो पर चुनाव लड़ेगी.
मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्य नारायण मौर्य, राष्ट्रीय महासचिव सुनिल कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश मौर्य, प्रदेश प्रधान महासचिव अजय मौर्य, राष्ट्रीय संयोजक राम वकील आनंद कुशवाहा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.