बिहार (Bihar Weather) में पिछले 5 दिनों से हीट वेव की स्थिति बनी हुई है. चिलचिलाती धूप और तीखी गर्मी से लोग परेशान हैं. हालांकि आज कुछ जिलों में लोगों को इससे राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने शुक्रवार को 12 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं 6 जिलों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. इनमें 3 जिलों में सीवियर हीट वेव का अलर्ट है.
गुरुवार को पटना और शेखपुरा का अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं शाम होते गया में मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी के साथ बारिश हुई.
ये भी पढ़ें: PVC Aadhar card : कागज के आधार कार्ड से हो गए हैं परेशान तो अब बनवा लीजिए ये कार्ड, ऐसे करें अप्लाई!
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज, मधुबनी और वैशाली में हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पुरवा हवा चलेगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
24 जिलों का पारा 40 के पार
पिछले 24 घंटे में पटना और शेखपुरा सबसे गर्म रहा, यहां का अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही गया का 42.5 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 42.3 डिग्री सेल्सियस, पश्चिम चंपारण का 42.2 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरपुर का 40.4 डिग्री सेल्सियस, दरभंगा का 41.2 डिग्री सेल्सियस, पूर्वी चंपारण का 41.8 डिग्री सेल्सियस के साथ साथ जमुई, बांका, खगड़िया, औरंगाबाद, भोजपुर, वैशाली, कटिहार, नालंदा, नवादा आदि जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया.
पटना में पिछले 9 दिनों से पारा 40 डिग्री पार
गुरुवार को पटना में अधिकतम तापमान 43.3 और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया. शुक्रवार और शनिवार को पटना में दिन का पारा 44 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
3 जिलों में सीवियर हीट वेव का अलर्ट
मौसम विज्ञान (Bihar Weather) केंद्र ने नालंदा, जमुई, बांका के लिए सीवियर हीट वेव और कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में लू की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है.