Elon musk की माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने लीगेसी वेरिफाइड अकाउंट यानी अनपेड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए हैं. गुरुवार रात जैसे ही 12 बजे, वैसे ही लीगेसी वेरिफाइड अकाउंट्स ब्लू टिक हट गए.
भारत समेत दुनिया के तमाम देशों के नेताओं, अभिनेताओं, पत्रकारों, सिंगर और सेलिब्रिटीज के अनपेड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटने लगे. एक सप्ताह पहले ही ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ब्लू टिक हटाने का ऐलान कर दिया था.
मस्क (Elon musk ) ने 12 अप्रैल को कहा था कि 20 अप्रैल से ब्लू टिक हटने लगेंगे. उन्होंने कहा था कि अगर लोगों को ब्लू टिक लेना है, तो उन्हें ‘ट्विटर ब्लू’ का पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. यानी मासिक शुल्क देने पर ही यूजर्स का ब्लू टिक जारी रहेगा.
अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा
हालाँकि एलन मस्क ने कहा था कि 20 अप्रैल के बाद से उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा, जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है. जिसके बाद अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राजद सुप्रीमों लालू यादव समेत कई राज्यों में मुख्यमंत्री समेत बड़े नेताओं के वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Aadhaar DOB Update: आधार में गलत हो गया है डेट ऑफ बर्थ, तो घबराए नहीं, ऐसे करें सुधार
इनका भी अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया
इसी क्रम में बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार से लेकर क्रिकेट जगत के दिग्गज विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और भारतीय सियासत के बड़े नाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और UP की पूर्व सीएम मायावती के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है.
इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावा बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी, बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी के अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है.
इसके साथ ही साथ आरजेडी के ऑफिशियल अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है. वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ऑनलाइन के पेज पर ब्लू टिक है. इसके साथ ही देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के ऑनलाइन के पेज पर से ब्लू टिक हटा लिया गया है.