Sudha Milk Price: सुधा दूध के दाम में प्रति लीटर 3 से 4 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है. फूल क्रीम दूध गोल्ड की कीमत प्रति लीटर 59 से बढ़ाकर 62 रुपए कर दिया गया है. सुधा शक्ति प्रति लीटर 51 से बढ़ कर 54 रुपए और गाय के दूध की कीमत 48 से बढ़ कर 52 रुपए हो गया है.
Sudha Milk Price: आधा लीटर घी की कीमत 295 से बढ़कर 315 रुपए हो गया. 200 ग्राम पनीर 75 से बढ़ कर 85 और 100 ग्राम बटर 48 से बढ़कर अब 56 रुपए हो गया है.
ये भी पढ़ें:सहारा में फसा पैसा पाने के लिए गांव और दूरदराज के लोग ऐसे करे आवेदन!
ये भी पढ़ें: Aadhaar: आधार डिटेल्स अपडेट करने का ऑनलाइन तरीका हुआ आसान,ऐसे बदलें अपनी जन्मतिथि
कीमतों में यह बढ़ोतरी 24 अप्रैल से लागू होगी. इस संबंध में बिहार स्टेट मिल्क को ऑपरेटिव फेडरेशन (कॉम्फेड) ने शुक्रवार को आदेश जारी किया.
फिलहाल दही, लस्सी, पेड़ा और अन्य मिठाई उत्पाद में के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इनके दाम भी बढ़ेंगे. पिछले दिनों उच्चस्तरीय बैठक में दाम में बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाया गया था.
ये भी पढ़ें: Aadhaar: आधार डिटेल्स अपडेट करने का ऑनलाइन तरीका हुआ आसान,ऐसे बदलें अपनी जन्मतिथि