बिहार के समस्तीपुर से एक बड़ी खबर (Bihar News) सामने आ रही हियो जहाँ बुधवार सुबह चलती स्कूल बस में अचानक आग लग गई. बस बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही थी. इस दौरान बस के अंदर 25 बच्चे मौजूद थे.
अचानक से बस में आग लग गई. ड्राइवर ने जैसी ही देखा कि बस के पिछले हिस्से में आग लगी है. उसने सबसे पहले बस को सड़क के साइड में रोक दिया.
ये भी पढ़ें..
- Four Lane Highway : पटना से राजगीर तक का सफर हुवा आसान, सालेपुर से राजगीर तक 2 लेन सड़क बनेगी 4 लेन
- Bihar Land Survey : बिहार जमीन सर्वे में जमीन का कागज फट गया है या खराब हो गया है तो घबराए नहीं, मंत्री दिलीप जायसवाल ने निकाला हल
इसके बाद उसने आनन-फानन में सभी बच्चों को बस से नीचे उतारा. हालाँकि इस हादसे में कोई भी बच्चा हताहत नहीं हुआ है, लेकिन लोगों का कहना है कि थोड़ी देर और होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. हादसा दलसिंहसराय प्रखंड के बल्लोचक पेट्रोल पंप के पास हुआ.
ड्राइवर ने अपनी सावधानी से गाड़ी को सड़क किनारे (Bihar News) रोककर सभी बच्चे को बाहर निकाला जब तक हम लोग कुछ समझ पाते पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई. वहां मौजूद लोगों ने उसे बुझाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी तब तक पूरी तरह से जल गई.