छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सली (Chhattisgarh Naxalite attack) हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. ये जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) यूनिट के थे. इनके अलावा इनकी गाड़ी के ड्राइवर की भी हमले में मौत हुई है. इनकी टीम बारिश में फंसे सुरक्षा बलों को रेस्क्यू करने जा रही थी. इसी दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट में पुलिसकर्मियों का वाहन उड़ा दिया. न्यूज एजेंसी के मुताबिक 50 किलो विस्फोटक से ब्लास्ट किया गया.
हमला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में अरनपुर-समेली के बीच हुआ. सूत्रों के मुताबिक यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसी दौरान नक्सलियों (Chhattisgarh Naxalite attack) ने वाहन पर बम भी फेंका. IG सुंदरराज पी ने कहा- मौके पर सीनियर ऑफिसर्स भेजे गए हैं. इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है.
ये भी पढ़ें..
- Railway took immediate Action : पैन्ट्री कार के भेंडर को 15 की पानी 20 में बेचना पड़ा महंगा, रेलवे ने ठोका एक लाख का जुर्माना
- Bihar Land Survey : बिहार जमीन सर्वे में जमीन का कागज फट गया है या खराब हो गया है तो घबराए नहीं, मंत्री दिलीप जायसवाल ने निकाला हल
नक्सली हमले में शहीद होने वालों में प्रधान आरक्षक जोगा सोढ़ी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, नव आरक्षक जोगा कवासी, नव आरक्षक हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम, जगदीश कवासी और गाड़ी के ड्राइवर धनीराम यादव शामिल हैं.
बघेल ने कहा- नक्सलियों को बख्शेंगे नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हम हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमले पर दुख जताया है. कहा- शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हर संभव सहायता देने की बात कही है.