बाहुबली आनंद मोहन की सहरसा जेल से रिहाई (Anand Mohan Released) हो गई है.पूर्व सांसद गुरुवार तड़के करीब 3 बजे ही जेल से उनकी रिहाई हो गई. पहले उनकी दोपहर में रिहा होने की बात कही जा रही थी.
रिहाई के बाद रोड शो और शक्ति प्रदर्शन की तैयारी भी की गई थी. मगर आनंद मोहन अचानक सुबह ही जेल से निकलकर चले गए. जेल अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की है.
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवहर से पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बिना किसी शक्ति प्रदर्शन के ही रिहाई ले ली. बताया जा रहा है कि विवाद से बचने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया है. आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के मामले में आनंद मोहन ने 14 साल की सजा काट चुके हैं.
ये भी पढ़ें..
- Four Lane Highway : पटना से राजगीर तक का सफर हुवा आसान, सालेपुर से राजगीर तक 2 लेन सड़क बनेगी 4 लेन
- PM Awas Yojna : केंद्रीय कैबिनेट ने PMAY (Urban 2.0) को दी मंजूरी, इन लोगों को मिलेगा लाभ, जानें पूरी डिटेल
कारा नियमों में बदलाव कर हुई रिहाई
नीतीश सरकार ने हाल ही में कारा नियमों में बदलाव कर उनकी रिहाई का रास्ता साफ किया था. सोमवार को आनंद मोहन समेत 27 कैदियों की रिहाई (Anand Mohan Released) का आदेश जारी किया गया.
जब यह आदेश आया तब आनंद मोहन अपने बेटे चेतन की सगाई के सिलसिले में पैरोल पर थे. बुधवार को ही उनकी पैरोल अवधि खत्म हुई और वे सहरसा जेल लौटे. जेल में हाजिरी देने के बाद से उनकी रिहाई की कागजी कार्यवाही की गई. इसके बाद गुरुवार तड़के अंधेरे में ही वे जेल से रिहा होकर चले गए.