होमराजनीतिAnand Mohan Released : रात के अँधेरे में जेल से बाहर आये...

Anand Mohan Released : रात के अँधेरे में जेल से बाहर आये आनंद मोहन, DM की हत्या मामले में काट रहे थे उम्र कैद की सजा

बाहुबली आनंद मोहन की सहरसा जेल से रिहाई (Anand Mohan Released) हो गई है.पूर्व सांसद गुरुवार तड़के करीब 3 बजे ही जेल से उनकी रिहाई हो गई. पहले उनकी दोपहर में रिहा होने की बात कही जा रही थी.

रिहाई के बाद रोड शो और शक्ति प्रदर्शन की तैयारी भी की गई थी. मगर आनंद मोहन अचानक सुबह ही जेल से निकलकर चले गए. जेल अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की है.

टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवहर से पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बिना किसी शक्ति प्रदर्शन के ही रिहाई ले ली. बताया जा रहा है कि विवाद से बचने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया है. आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के मामले में आनंद मोहन ने 14 साल की सजा काट चुके हैं.


ये भी पढ़ें..

कारा नियमों में बदलाव कर हुई रिहाई

नीतीश सरकार ने हाल ही में कारा नियमों में बदलाव कर उनकी रिहाई का रास्ता साफ किया था. सोमवार को आनंद मोहन समेत 27 कैदियों की रिहाई (Anand Mohan Released) का आदेश जारी किया गया.

जब यह आदेश आया तब आनंद मोहन अपने बेटे चेतन की सगाई के सिलसिले में पैरोल पर थे. बुधवार को ही उनकी पैरोल अवधि खत्म हुई और वे सहरसा जेल लौटे. जेल में हाजिरी देने के बाद से उनकी रिहाई की कागजी कार्यवाही की गई. इसके बाद गुरुवार तड़के अंधेरे में ही वे जेल से रिहा होकर चले गए.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News