होमराजनीतिBihar Politics : बिहार में बाबा पर सियासत के बीच भाजपा केंद्रीय...

Bihar Politics : बिहार में बाबा पर सियासत के बीच भाजपा केंद्रीय मंत्री का बयान, कौन हैं धीरेंद्र शास्त्री नहीं जानते

बिहार (Bihar Politics) में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर सियासत हो रही है. महागठबंधन के नेता विरोध कर रहे हैं तो भाजपा के नेता समर्थन कर रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और आरा से बीजेपी के सांसद आरके सिंह ने कहा- ई कौन है बाबा बागेश्वर? कभी मैंने उन्हें देखा नहीं? क्या है वो…हमको नहीं मालूम.

केंद्रीय मंत्री का पार्टी लाइन से अलग बयान चर्चा में है

दरअसल, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह से धीरेंद्र शास्त्री के दौरे पर हो रहे विरोध पर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा वह किसी बागेश्वार बाबा को नहीं जानते हैं. उन्हें ऐसे किसी बाबा के बारे में जानकारी नहीं है.

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री 12 मई को पटना आने वाले हैं. इसके पहले बिहार (Bihar Politics) में इनपर पर जमकर राजनीति हो रही है. सबसे पहले तेज प्रताप यादव और राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इसका विरोध किया. फिर भाजपा नेता समर्थन में उतर आए.

दम है तो रोक कर दिखाए

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा किसी में दम है तो रोक कर दिखाए तो वहीं अश्विनी चौबे ने कहा अगर हिम्मत है तो लालू प्रसाद बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को जेल में बंद कर दिखाएं. मगर अब क्या अब तो भाजपा के ही कुनबे के मंत्री शास्त्री के खिलाफ हो गए हैं.


ये भी पढ़ें..

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News