बिहार में मीट-भात की सियासी (Bihar Politics) बयानबाजी ने कानूनी रुख इख्तियार कर लिया है. जदयू ने भाजपा को लीगल नोटिस सर्व किया है. जदयू मुंगेर जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) को कानूनी नोटिस थमाया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को कानून नोटिस
जदयू के मुंगेर जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने अपने वकील के माध्यम से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) को कानून नोटिस भिजवाया है. इस नोटिस में सम्राट चौधरी पर झूठी बयानबाजी करने का आरोप लगाया गया है.
नोटिस में सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने फर्जी साक्ष्य के आधार पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन सिंह’’ की तरफ से आयोजित भोज कार्यक्रम को लेकर आरोप लगाए. नोटिस में कहा गया है कि अगर उस भोज में किसी तरह के कानून के उल्लंघन की बात आपके सामने आयी तो आपका ये संविधानिक दायित्व था कि आप उसकी जानकारी सक्षम अधिकारी को देते.
ये भी पढ़ें..
- Bihar by-Election : बिहार के चार विधानसभा सीटों में 3 पर लड़ेंगी राजद, रामगढ़ से जगदानंद ने अपने बेटे को बनाया उम्मीदवार
- Bihar Land Survey : बिहार जमीन सर्वे में किस्तवार क्या होता है? जमीन सर्वे के लिए क्यों है जरूरी, यहाँ जानिए पूरी डिटेल
- Jharkhand Assembly Elections : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर BJP की पहली लिस्ट जारी
अधिकारी को सौंपे साक्ष्य
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) को भेजे लीगल नोटिस में कहा गया है कि अगर आपके आरोपों के समर्थन में आपके पास कोई साक्ष्य है तो उसे आप सक्षम अधिकारी को सौंपें, जिससे कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो ये समझा जाएगा कि महज कुछ राजनीतिक स्वार्थ के लिए आपने बिना सबूतों के जदयू और उसके शीर्ष नेताओं की छवि को धूमिल करने की कोशिश की.