पटना के नौबतपुर में एक तरफ धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा का कार्यक्रम चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ पास के सरासत गांव में असामाजिक तत्वों ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त (Ambedkar’s statue damaged) कर दिया. इसे लेकर सरासत गांव के लोगों में भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नौबतपुर थाने को दी.
ये भी पढ़ें..
- Bihar Bhumi : बिहार जमीन सर्वे से पहले ऑनलाइन दाखिल खारिज और परिमार्जन के लाखों मामले लंबित, जाने मुख्य सचिव ने क्या कहा
- Aadhaar link with lpg connection : आधार कार्ड को LPG कनेक्शन से कैसे करें लिंक? फटाफट नोट करें पूरा प्रॉसेस
- Bihar Bhumi Sarvey : बिहार जमीन सर्वे में खतियान समेत 36 तरह के दस्तावेज मिलेंगे ऑनलाइन, अब मुफ़्त में देंखे अपना..
थाने में मामला दर्ज
दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार नौबतपुर थाने की पुलिस ने सरासत गांव पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार भारद्वाज ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ नौबतपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
कुछ लोग देश को फिर से देश को बांटना चाहते हैं
घटना के बाद फुलवारी शरीफ से भाकपा-माले विधायक गोपाल रविदास सरासत गांव पहुंचे. इसे लोकतंत्र पर हमला बताया. कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने लोकतंत्र को मजबूत किया था. इस तरह की हरकत वो लोग ही कर रहे हैं, जो हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं और लोकतंत्र को मानने से इनकार करते हैं. लोकतंत्र में सभी लोगों को देश में रहने का समान अधिकार दिया गया है. लेकिन कुछ लोग देश को हिंदू राष्ट्र बनाकर फिर से देश को बांटना चाह रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार के कई जिलों में इससे पहले भी संविधान निर्माता की मूर्ति को तोड़ा (Ambedkar’s statue damaged) जा चुका है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सरकार ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करें.