होमराजनीतिUpendra Kushwaha News : उपेंद्र कुशवाहा को खतरा, Y के बाद मिली...

Upendra Kushwaha News : उपेंद्र कुशवाहा को खतरा, Y के बाद मिली Z कैटेगरी की सिक्योरिटी, सुरक्षा में अब तैनात रहेंगे 22 कमांडो

बिहार के चर्चित नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को वाई प्लस की सुरक्षा व्यवस्था से अपग्रेड करके अब जेड श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान कर दी गई है. दरअसल उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जेड श्रेणी अपग्रेड किया गया है ये सुरक्षा व्यवस्था केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर जारी किया गया है.

दरअसल पिछले कुछ समय से केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी (IB) को उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित कई इनपुट्स मिल रहे थे. उसी के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की गयी और उस रिपोर्ट को केंद्रीय गृह मंत्रालय भेजा गया. इस रिपोर्ट के आधार पर उपेन्द्र कुशवाहा को अब जेड श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गई है.


ये भी पढ़ें..


उपेन्द्र कुशवाहा के साथ सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती

इस सुरक्षा श्रेणी के अंतर्गत उपेन्द्र कुशवाहा के साथ सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती होगी. सीआरपीएफ के 22 कमांडो जवान तीन शिफ्ट में उनके साथ रहेंगे. उपेंद्र कुशवाहा बिहार की राजनीति में बड़ा चेहरा हैं. वो कुछ महीने पहले ही नीतीश कुमार की जेडीयू को छोड़कर अलग हुए हैं और अपनी नई पार्टी बनाई है.

बिहार में 2025 में विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में कुशवाहा को बिहार की राजनीति के लिहाज से काफी अहम किरदार माना जा रहा है. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा खुलकर एनडीए के साथ नहीं आये हैं लेकिन उन्होंने एनडीए में जाने के संकेत जरूर दिये हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News